
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में कैसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। फिलहाल 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी।
इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ब्रिसबेन
ब्रिसबेन में भारत ने जीता है सिर्फ एक टेस्ट
गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने कुल 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और 5 में शिकस्त (ड्रॉ-1) मिली है।
भारत ने अपनी इकलौती जीत 2021 में दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से मैच जीता था।
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना सर्वोच्च टीम स्कोर 409 रन बनाया है, जबकि टीम का सबसे कम स्कोर 58 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर जीते हैं 42 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 66 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 10 में हार झेली है। इसके अलावा उसके 13 टेस्ट ड्रॉ और एक टेस्ट टाई पर भी समाप्त हुआ है।
ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का सर्वोच्च स्कोर 645 रन और सबसे कम स्कोर 58 रन है।
यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2024 में खेला था, जिसमें उसे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से शिकस्त मिली थी।
रन
भारत से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
एमएल जयसिम्हा गाबा में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने इकलौते टेस्ट में 175 रन बनाए थे।
मुरली विजय ने 2 पारियों में 171 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने 2 पारियों में 112 रन और शुभमन गिल ने 2 पारियों में 98 रन बनाए थे।
गेंदबाजी में इएस प्रसन्ना ने 2 टेस्ट में 8 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने एक टेस्ट में 7 विकेट लिए थे।
मोहम्मद सिराज ने इकलौते टेस्ट में 6 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
रिकी पोंटिंग यहां पर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां 17 टेस्ट में 63.57 की औसत से 1,335 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ ने यहां 10 टेस्ट में 54.73 की औसत से 821 रन और मार्नस लाबुशेन ने 6 टेस्ट में 497 रन (औसत- 62.13) बनाए हैं।
शेन वॉर्न ने यहां 10 टेस्ट में सर्वाधिक 68 विकेट लिए थे।
नाथन लियोन ने 13 टेस्ट में 51 और मिचेल स्टार्क ने 11 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं।