बांग्लादेश ने 2009 के बाद वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट, सीरीज 1-1 से रही बराबर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 101 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई। सबीना पार्क स्टेडियम में जीत के लिए मिले 287 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 185 रन पर ढेर हुई। यह बांग्लादेश की वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट में कुल पांचवीं जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने इस तरह से दर्ज की जीत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी (5/61) के सामने 146 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाले बांग्लादेशी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाए। मेहमान टीम से जाकिर अली ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। आखिर में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 185 रन पर ढेर हुई। बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट लिए।
जेडन सील्स ने बांग्लादेश की पहली पारी में की बेहद किफायती गेंदबाजी
बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान जेडन सील्स ने 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 रन देते हुए 4 उपयोगी विकेट हासिल किए। 23 वर्षीय इस कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को अपना शिकार बनाया। इस बीच उन्होंने 10 ओवर मेडन भी किए। वह 1978 के बाद किसी एक पारी में सबसे किफायती गेंदबाजी (कम से कम 10 ओवर) करने वाले खिलाड़ी बने हैं।
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी सबसे किफायती गेंदबाजी
सील्स ने मैच में 0.31 की इकॉनमी रेट हासिल की। वह वेस्टइंडीज के इतिहास में दूसरे सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बने हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ गैरी सोबर्स (इकॉनमी रेट- 0.21, बनाम न्यूजीलैंड, 1956) हैं। विश्व के खिलाड़ियों की बात करें तो उनसे किफायती सिर्फ भारत के बापू नादकर्णी (0.15 और 0.21), पाकिस्तान के माजिद खान (0.30), इंग्लैंड के बॉब व्याट (0.30) और हेडली वेरिटी (0.30) हैं।
नाहिद राणा ने लिया अपना पहला 5 विकेट हॉल
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने 61 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने दूसरी पारी के दौरान 32 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। दाएं हाथ के इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 6 टेस्ट की 11 पारियों में 36.55 की औसत के साथ 20 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इसी साल श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
तैजुल इस्लाम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना तीसरा 5 विकेट हॉल लिया
बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 24 रन देते हुए 1 विकेट लिया। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 50 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। यह उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। 32 वर्षीय इस गेंदबाज ने अब तक 51 टेस्ट की 91 पारियों में 31.74 की औसत के साथ 217 विकेट हासिल किए हैं।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में 2009 के बाद जीता टेस्ट
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की धरती पर सिर्फ तीसरा टेस्ट जीता है। वह कैरेबियाई धरती पर अब तक 8 टेस्ट हार चुके हैं। दिलचस्प रूप से लगभग डेढ़ दशक बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में कोई टेस्ट जीतने में सफलता हसिल की है। बता दें कि इससे पहले साल 2009 में बांग्लादेश ने ग्रेनेडा में खेले गए मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। यह बांग्लादेश की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कुल पांचवीं जीत है।