Page Loader
पिंक बॉल टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 
लाबुशेन ने पिंक बॉल टेस्ट में बनाए हैं सर्वाधिक रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पिंक बॉल टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन 

Dec 04, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 जीते हैं और 1 में हार झेली है। दूसरी तरफ भारत ने 4 पिंक बॉल टेस्ट में से 3 मुकाबले जीते हैं। इस बीच पिंक बॉल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

मार्नस लाबुशेन 

पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन के नाम पर है। उन्होंने 8 मैचों (14 पारियों) में 63.85 की औसत से 894 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर दिसंबर 2022 में एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 रन था। हाल ही में खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद, लाबुशेन से पिंक बॉल टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

#2 

स्टीव स्मिथ 

स्टीव स्मिथ ने 11 पिंक बॉल टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, जिसकी 21 पारियों में 40 की औसत के साथ 760 रन बनाए हैं। स्मिथ ने पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रिसबेन में 130 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 93 रन (2021) और वेस्टइंडीज के विरुद्ध 91* रन (2024) की उपयोगी पारी खेली थी।

#3 

डेविड वार्नर 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पिंक बॉल टेस्ट मैचों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 डे-नाइट टेस्ट की 17 पारियों में 47.06 की औसत से 753 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक तिहरा शतक और एक ही अर्धशतक लगाया था। उन्होंने नवंबर 2019 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 335 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सिर्फ अजहर अली ने पिंक बॉल से तिहरा शतक लगाया है।

#4 

ट्रेविस हेड 

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 पिंक बॉल टेस्ट में लगभग 50 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। हेड ने एशेज सीरीज 2021-22 के पांचवें टेस्ट में शतक लगाया था। होबार्ट में खेले गए उस पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में उन्होंने 101 रन बनाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 175 रन की पारी खेली थी।

#5 

उस्मान ख्वाजा 

अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पिंक बॉल टेस्ट में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले हैं। उन्होंने 7 टेस्ट की 13 पारियों में 39.69 की औसत से 516 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, उनका सर्वोच्च स्कोर नवंबर 2016 में एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (145 रन) आया था। ख्वाजा एडिलेड टेस्ट में अपनी टीम के लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे।