ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग पर लगाया प्रतिबंध, जानिए कारण
पिछले कुछ सालों में अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिला है। इस साल हुए टी-20 विश्व कप की सह-मेजबानी भी अमेरिका के पास थी। देश में क्रिकेट के विस्तार के बीच अमेरिका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) पर प्रतिबंध लगाया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने लीग में नियमों के उल्लंघन के बाद ये कार्यवाई की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नेशनल क्रिकेट लीग में हुआ नियमों का उल्लंघन
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने प्लेइंग इलेवन नियमों का उल्लंघन करने के लिए अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) पर शिकंजा कसा है। दरअसल, लीग में हर टीम की प्लेइंग इलेवन में कम से कम 7 अमेरिकी खिलाड़ी होने चाहिए थे, जिसका पालन नहीं हुआ है। अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (USAC) को लिखे एक पत्र में ICC ने स्पष्ट किया है कि वह इस लीग के आगामी संस्करण को मान्यता नहीं देंगे।
लीग में कई नियमों को नजरअंदाज किया गया
लीग में कई मौकों पर 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा गया। इसके साथ-साथ शारीरिक नुकसान से बचाने के लिए वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे गेंदबाजों को स्पिन गेंदबाजी करने के लिए बाध्य किया गया। इसके अलावा लीग में हिस्सा लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों ने वीजा नियमों का भी उल्लंघन किया। बता दें कि लीग के शुरू होने से पहले संबंधित अधिकारियों को सभी नियमों की जानकारी थी, जिन्हें नजरअंदाज किया गया।
शिकागो सीसी ने जीता था खिताब
इस साल 6 टीमों के बीच खेले गए NCL के पहले संस्करण का खिताब शिकागो सीसी की टीम ने जीता था। फाइनल में इस टीम ने एटलांटा किंग्स को 43 रन से हराया था।
NCL ने सचिन समेत कई दिग्गजों को किया था शामिल
NCL ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स जैसे सितारों को अपना एम्बेसडर बनाकर क्रिकेट जगत में दिलचस्पी जगाने का प्रयास किया था। इसके साथ-साथ भारत के महान सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को अपने स्वामित्व समूह में शामिल करके क्रिकेट जगत में हलचल मचाने का प्रयास किया था। हालांकि, इस सबका फायदा भी लीग को नहीं हो सका है।