टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज के लिए इन खिलाड़ियों ने की है सबसे किफायती गेंदबाजी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 101 रन से जीत मिली। इसी के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। हार के बावजूद तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में उनकी इकॉनमी रेट 0.30 की रही। वह टेस्ट इतिहास में वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे किफायती गेंदबाज बने। आइए उन गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
गैरी सोबर्स (0.21)
साल 1956 के वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज को 9 विकेट से जीत मिली थी। मुकाबले में पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। वेस्टइंडीज के 404 रनों के जवाब में कीवी टीम 208 रन पर ढेर हुई थी। सोबर्स ने 0.21 की इकॉनमी दर्ज की थी। जो टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे कम इकॉनमी भी है। उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी की थी और 11 मेडन ओवर डाले थे।
जेडन सील्स (0.31)
वेस्टइंडीज के सील्स सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 15.5 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 10 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 5 रन दिए। उनके खाते में 4 विकेट भी आए। साल 1978 (कम से कम 10 ओवर) के बाद से टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट (0.31) भी है। पिछला रिकॉर्ड भारत के उमेश यादव (0.42) के नाम था, जिन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था।
चार्ल्स जोन्स (0.50)
टेस्ट पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में चार्ल्स जोन्स की इकॉनमी रेट (0.50) तीसरा सबसे कम है। कैरेबियाई स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1930 के जॉर्जटाउन टेस्ट की अंतिम पारी में शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 617 रनों का पीछा करने उतरी थी, जिसमें उन्होंने 10 ओवर फेंके थे और सिर्फ 5 रन दिए थे। इस दौरान उन्होंने 7 मेडन ओवर भी डाले थे। मैच में वेस्टइंडीज को 289 रन से जीत मिली थी।
ऐसे मिली बांग्लादेश को जीत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम नाहिद राणा की घातक गेंदबाजी (5/61) के सामने 146 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाले बांग्लादेशी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाए। मेहमान टीम से जाकिर अली ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। आखिर में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 185 रन पर ढेर हुई। बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट लिए।