बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का एडिलेड में कैसा रहा है प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 295 रनों से जीता था। अब कंगारू टीम दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में दूसरे मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। ऐसे में आइए एडिलेड, ओवल में उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
एडिलेड ओवल में कमिंस के आंकड़े
एडिलेड में कमिंस ने पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने यहां 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 23.84 की औसत से 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह इस मैदान पर 1 बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 विकेट का रहा है। पहले टेस्ट में कमिंस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें सिर्फ 3 सफलता ही मिल पाई थी।
भारत के खिलाफ कैसे हैं कप्तान कमिंस के आंकड़े?
भारतीय टीम के खिलाफ कमिंस ने पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में 27.58 की औसत से 53 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (91 विकेट) के बाद कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही खिलाफ लिए हैं।
घरेलू सरजमीं पर 155 विकेट ले चुके हैं कमिंस
कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने घर में 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 65 पारियों में 20.29 की उम्दा औसत के साथ 155 विकेट झटके हैं। कमिंस ने 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। 2 बार इस खिलाड़ी ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान कमिंस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 विकेट का रहा है।
कमिंस के टेस्ट करियर पर एक नजर
कमिंस ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 117 पारियों में 22.85 की औसत से 272 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। कमिंस का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 विकेट का रहा है। कप्तान के तौर पर कमिंस ने 29 टेस्ट में 108 विकेट झटके हैं।