टेस्ट: सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का प्रदर्शन?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच प्रोटियाज टीम ने 233 रनों से जीता था। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसने 1-0 की बढ़त ले ली है। अब सीरीज का अगला टेस्ट मैच 5 दिसंबर से सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा में खेला जाएगा। श्रीलंका टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। ऐसे में आइए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सेंट जॉर्ज पार्क में कैसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन?
दक्षिण अफ्रीका ने यहां पहला मैच 1889 में खेला था। उन्होंने 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 14 में टीम को जीत और 13 में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 525 रन बनाया है, उनका सबसे छोटा स्कोर 30 रन है। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन (667) डीन एल्गर ने बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट (40) एलन डोनाल्ड के नाम है।
सेंट जॉर्ज पार्क में कैसा रहा है श्रीलंका का प्रदर्शन?
श्रीलंका ने पहला मुकाबला 2016 में खेला था। उन्होंने 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में टीम को जीत और 1 में हार मिली है। इस मैदान पर श्रीलंका ने एक भी मुकाबला ड्रॉ नहीं खेला है। टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 281 रन बनाया है, उनका सबसे छोटा स्कोर 154 रन है। उनके लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन (158) कुसल मेंडिस ने बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट (10) सुरंगा लकमल के नाम है।
कैसी रहती है सेंट जॉर्ज पार्क की पिच?
सेंट जॉर्ज पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होती है। यहां बड़े-बड़े शॉट लगाना मुश्किल होता है। तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं और वह यहां कारगर साबित होंगे। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, वह यहां ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे। यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी, क्योंकि चौथी पारी में इस मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा।
पहले टेस्ट में ऐसे मिली थी दक्षिण अफ्रीका को जीत
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका सिर्फ 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मार्को येन्सन ने 13 रन देकर 7 विकेट झटके थे। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स (122) और कप्तान तेम्बा बावुमा (113) ने शानदार शतकीय पारी खेली। टीम ने 366 रन पर पारी घोषित कर दी। येन्सन ने दूसरी पारी में फिर घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। दिनेश चांदीमल ने (83) रन बनाए थे।