पर्थ टेस्ट: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बने
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक है। इसके साथ-साथ यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोहली के बल्ले से निकलने वाला नौवां टेस्ट शतक है। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 275 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब कोहली क्रीज पर आए। पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट होने वाले कोहली दूसरी पारी में बेहतर लय में नजर आए। क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। इस बीच उन्होंने छठे विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 89 रन की साझेदारी की। वह 143 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया में 7वां टेस्ट शतक है। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने यहां 6 टेस्ट शतक लगाए थे।
कोहली ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। विश्व के विदेशी बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जैक हॉब्स (9) ही ऑस्ट्रेलिया में कोहली से ज्यादा टेस्ट शतक लगा चुके हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 10 शतक लगाए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के सबसे ज्यादा शतक हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया विशाल लक्ष्य
कोहली के शतक की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित की। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने बड़ा शतक (161) लगाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने 2011 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में अब तक इस खिलाड़ी ने 119 मैचों की 203 पारियों में 9,100 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। बतौर कप्तान उन्होंने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत के साथ 5,864 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।