अभ्यास मैच: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, कल 50 ओवर का मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए भारत को आज से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना था, जिसमें बारिश का खलल देखने को मिला है। लगातार हो रही बारिश के चलते पहले दिन का खेल संभव नहीं हो पाया और अब दूसरे दिन 50 ओवर का मैच खेला जाएगा। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पिंक बॉल से खेला जाएगा 50 ओवर का मैच
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है। ऐसे में वार्म-अप मैच भी पिंक बॉल से ही खेला जाना तय था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी दी है कि दोनों टीमें 50 ओवर का मैच खेलने के लिए तैयार हुई हैं। बता दें कि आज टॉस भी संभव नहीं हो पाया है और कल सुबह भारतीय समयानुसार 8:40 पर टॉस होगा और फिर 9:10 पर मैच शुरू होगा।
रोहित शर्मा की तैयारियों का हुआ नुकसान
बारिश के कारण रोहित शर्मा की तैयारियों का निश्चित तौर पर नुकसान हुआ है। दरअसल, रोहित सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह एडिलेड टेस्ट में एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे। उनका हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। ऐसे में उनके पास 2 दिवसीय अभ्यास मैच के जरिए फॉर्म में वापसी का अच्छा मौका था। बता दें कि रोहित ने 3 पिंक बॉल टेस्ट में 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं।