पिंक बॉल टेस्ट में दोहरा या तिहरा शतक लगा चुके हैं ये बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवल के मैदान पर होने वाला यह मैच पिंक बॉल से डे-नाईट में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी। पिंक बॉल से अब तक चुनिंदा बल्लेबाज दोहरा या तिहरा शतक लगा चुके हैं, उनके बारे में जानते हैं।
अजहर अली (302* बनाम वेस्टइंडीज, 2016)
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबजा अजहर अली पिंक बॉल टेस्ट के इतिहास में पहले शतकवीर हैं। उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दुबई में खेले गए उस मैच में अपनी पहली पारी में 469 गेंदों में 23 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 302 रन बनाए थे। वह अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 ही रन बना सके थे। उनकी इस जोरदार पारी की मदद से पाकिस्तान ने वो मैच 46 रन से जीता था।
डेविड वार्नर (335* बनाम पाकिस्तान, 2019)
ऑस्ट्रलियाई टीम से कई कीर्तिमान बनाने वाले डेविड वार्नर भी पिंक बॉल से तिहरा शतक लगा चुके हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अपनी पहली पारी में नाबाद 335 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी मैराथन पारी में 418 गेंदों का सामना किया था और विपक्षी गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया था। वार्नर की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेला गया वो टेस्ट पारी और 48 रन से जीता था।
एलिस्टेयर कुक (243 बनाम वेस्टइंडीज, 2016)
एलिस्टेयर कुक ने 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। उनकी बदौलत इंग्लैंड ने 514/8 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। जवाब में कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में 168 और फिर फॉलऑन खेलते हुए 137 पर सिमट गई थी। बर्मिंघम में खेले गए उस मैच को इंग्लैंड ने पारी और 209 रन से जीता था।
दोहरे शतक से चूक गए थे करुणारत्ने
श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने इस सूची में अपनी जगह बनाने से चूक गए थे। 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इस सलामी बल्लेबाज ने 196 रन की पारी खेली थी।
पिंक बॉल टेस्ट में लाबुशेन ने लगाए हैं सर्वाधिक 4 टेस्ट शतक
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के नाम पर दर्ज है। दाएं हाथ के शीर्षक्रम के इस बल्लेबाज ने डे-नाईट टेस्ट में अब तक 4 शतक लगाए हैं। उनके बाद करुणारत्ने, असद शफीक और ट्रेविस हेड 2-2 शतक लगा चुके हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट में शतक (बनाम बांग्लादेश, 2019) लगाने में सफलता हासिल की है।