BCCI का ऐतिहासिक फैसला, भारतीय महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के समान मिलेगी मैच फीस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन नीति की घोषणा की है। इस नीति तहत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाली भारतीय महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्ष खिलाड़ियों के समान मैच फीस दी जाएगी। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। BCCI सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
महिला खिलाड़ियों को अब मिलेगी इतनी धनराशि
अब नए नियमों के अनुसार कॉन्ट्रेक्टेट भारतीय महिला क्रिकेटरों को प्रत्येक टेस्ट मैच खेलने में 15 लाख रुपये, प्रत्येक एकदिवसीय मैच में छह लाख रुपये और प्रत्येक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीन लाख रुपये मिलेंगे। जय शाह ने ट्वीट करके कहा, 'महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन की समानता मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।'
भारत की कॉन्ट्रैक्टेट महिला खिलाड़ियों की सूची
2022-23 सीजन के लिए BCCI द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी इस प्रकार से हैं। ग्रेड-A (50 लाख रुपये सालाना): हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़। ग्रेड-B (30 लाख रुपये सालाना): मिताली राज, झूलन गोस्वामी, तान्या भाटिया, शफाली वर्मा और पूजा वस्त्राकर। ग्रेड-C (10 लाख रुपये सालाना): पूनम राउत, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी और स्नेह राणा।
जय शाह का ट्वीट
अब तक भारतीय महिला खिलाड़ियों को कितनी मिलती है मैच फीस?
अब तक एक सीनियर महिला क्रिकेटर को प्रति दिन लगभग 20,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, जो एक अंडर-19 पुरुष क्रिकेटर के वेतन के बराबर है। 2022 से पहले महिला क्रिकेटरों को मैच फीस के तहत सिर्फ 12,500 रुपये दिए जाते थे और सितंबर 2021 ने BCCI ने फीस में बढ़ोतरी की थी। वहीं इससे पहले बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों समेत पूर्व क्रिकेटरों और अम्पायरों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की थी।
भारत ने इसी महीने जीता था एशिया कप
इस महीने की शुरुआत में भारतीय महिला टीम ने टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी। भारत ने सातवीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारत ने वनडे में संस्करण में चार और 20 ओवर के प्रारूप में तीन टूर्नामेंट जीते हैं। फाइनल में श्रीलंका की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 65/9 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर मैच जीत लिया था।