LOADING...
अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम के हेडकोच बनाए गए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल
अमेरिका की टीम को कोचिंग देंगे चंद्रपॉल

अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम के हेडकोच बनाए गए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 04, 2022
10:59 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल को अमेरिकन क्रिकेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंद्रपॉल को अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम के साथ ही अंडर-19 टीम का हेडकोच बनाया गया है। चंद्रपॉल को डेढ़ साल का कार्यकाल दिया गया है जिसकी शुरुआत बीते रविवार से हो गई है। उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत अंडर-19 टीम के साथ की है जो टी-20 चैंपियनशिप खेलने वाली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बयान

मेरा लक्ष्य टीम को विश्व कप तक ले जाने का रहेगा- चंद्रपॉल

महिला क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद चंद्रपाल ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि वह महिला क्रिकेट के काफी बड़े समर्थक हैं। उन्होंने आगे कहा "अमेरिका का निवासी होने के कारण मैं यहां की क्रिकेट में काफी ज्यादा शामिल रहा हूं। मैं अपने 20 से अधिक सालों के अनुभव को लगाना चाहूंगा। मैं कोशिश करूंगा कि टीम को आने वाले सालों में विश्व कप तक लेकर जाऊं।"

कोचिंग

कोचिंग में अनुभव हासिल कर रहे हैं चंद्रपॉल

2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद चंद्रपॉल लंबे समय तक खेल से दूर रहे थे। हालांकि, पिछले साल उन्होंने कोचिंग के साथ दोबारा वापसी की थी। पिछले साल नवंबर में उन्हें वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया था। हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलने वाली टीम जमैका तल्वाहज ने उन्हें लीग के आगामी सीजन के लिए अपना हेडकोच बनाया है।

Advertisement

करियर

अदभुत रहा चंद्रपॉल का करियर

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 164 टेस्ट मैच खेलने वाले चंद्रपॉल 51.37 की औसत के साथ 11,867 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा चंद्रपॉल ने 268 वनडे मैचों में 41.60 की औसत के साथ 8,778 रन बनाए हैं। वनडे में चंद्रपॉल ने 11 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। 350 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले चंद्रपॉल ने फर्स्ट-क्लास करियर में 27,545 रन बनाए हैं।

Advertisement

सफर

ऐसा रहा है अमेरिकी टीम का सफर

अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम ने 2011 में पहली बार विश्व कप का क्वालीफायर खेला था, लेकिन क्वालीफाई करने में असफल रही थीं। 2021 में भी वे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। मई 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें वनडे टीम का दर्जा दिया है। अप्रैल 2018 में ही उन्हें टी-20 टीम का दर्जा मिल चुका था और फिलहाल वे दूसरी बार टी-20 विश्व कप क्वालीफायर खेल रहे हैं।

Advertisement