
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड दूसरे मैच में शनिवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच जंग होगी।
हाल ही में इंग्लैंड ने इस फॉर्मेट के तहत खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 (3) और पाकिस्तान को 4-3 (7) से हराकर अपनी फॉर्म दर्शायी है।
न्यूजीलैंड टीम को घरेलू ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
इंग्लैंड
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड के लिए वर्तमान में उसका टॉप ऑर्डर सबसे बड़ी ताकत है। बटलर, हेल्स और मलान किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं।
मोइन और लिविंगस्टन गेंद और बल्ले से समान रूप से प्रभावशाली हैं।
गेंदबाजों में मार्क वुड और सैम कुरेन पर्थ में धमाल मचा सकते हैं।
इंग्लैंड संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, मार्क वुड।
अफगानिस्तान
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की एकादश
कागजों में भले ही इंग्लैंड का पक्ष मजबूत नजर आ रहा हो, लेकिन अफगानिस्तान अपने प्रदर्शन से चौंकाने का माद्दा रखती है।
रहमानुल्ला, इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जैसे खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
राशिद और मुजीब उर रहमान दुनिया के श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं।
अफगानिस्तान संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
बटलर आखिरी तीन टी-20 पारियों (68, 17, 65*) में तीन अर्धशतक जमा चुके हैं।
मार्क वुड ने इस साल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.66 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में लेग स्पिनर राशिद ने 71 मैचों में 14.21 के औसत से 118 विकेट लिए हैं। मुजीब ने इस दौरान 16.57 की औसत से 45 विकेट लिए हैं।
नजीबुल्लाह जादरान ने 32.47 के औसत से 1,559 रन बनाए हैं।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। दोनों मैच इंग्लिश टीम के पक्ष में रहे।
टी-20 विश्व कप 2012 के दौरान दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हुई थी, तब इंग्लैंड ने मैच 116 रनों से जीता था। अफगानिस्तान टीम उस मैच में 80 रन पर ही ढेर हो गई थी।
दूसरा मैच 2016 के संस्करण के दौरान खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन की जीत दर्ज की थी।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: रहमानुल्ला गुरबाज, एलेक्स हेल्स, नजीबुल्लाह जादरान, डेविड मलान, हैरी ब्रुक।
ऑलराउंडर्स: राशिद खान (उपकप्तान)।
गेंदबाज: मोहम्मद नबी, मार्क वुड, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) पर होगा और हॉटस्टार ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर इसका सीधा प्रसारण होगा।