राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, स्नेह राणा टीम में वापस लौटीं
इसी महीने शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान बीते सोमवार (11 जुलाई) को किया गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में स्नेह राणा की वापसी हुई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से आराम दिया गया था। वहीं हरलीन देओल और तानिया भाटिया भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। आइए भारतीय टीम और शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।
यास्तिका और तानिया होंगी विकेटकीपर
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में यास्तिका भाटिया और तानिया के रूप में दो विकेटकीपर खिलाड़ियों को चुना गया है। बता दें तानिया ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में विश्व कप फाइनल में खेला था। श्रीलंका का दौरा करने वाली सिमरन बहादुर, ऋचा घोष और पूनम यादव को टीम में नहीं चुना गया है। हालांकि, ये तीनों भारतीय टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर यात्रा करेंगी।
मेघना-रेणुका करेंगी तेज गेंदबाजी की अगुवाई
मेघना सिंह, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और दीप्ति शर्मा मुख्य स्पिन विकल्प होंगे। इनके अलावा हरलीन और राणा के रूप में दो अन्य स्पिन विकल्प मौजूद होंगे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में जेमिमाह रोड्रिग्ज और एस मेघना भी टीम में चुनी गई हैं। रोड्रिग्ज ने श्रीलंका दौरे में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपना स्थान पक्का किया है।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्ज, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।
29 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम
इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। वहीं भारत के अगले दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ 31 जुलाई और बारबडोस के खिलाफ 03 अगस्त को होना है। बता दें भारत को ग्रुप-A में रखा गया है। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 06 अगस्त को और फाइनल मैच 07 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं कांस्य पदक के लिए मैच भी 07 अगस्त को होना है।
पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है महिला क्रिकेट
यह पहला मौका है जब राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा यह पहली बार होने जा रहा है, जब इन खेलों में क्रिकेट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। बता दें 1998 में कुआलालंपुर में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को वनडे प्रारूप में खेला गया था और दक्षिण अफ्रीका ने इसका स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके बाद से सीधे क्रिकेट अब 2022 राष्ट्रमंडल खेल में शामिल किया गया है।