Page Loader
IPL 2022: टूर्नामेंट के दौरान भी NCA की फिटनेस प्लान को फॉलो करेंगे भारतीय खिलाड़ी
IPL ट्रॉफी

IPL 2022: टूर्नामेंट के दौरान भी NCA की फिटनेस प्लान को फॉलो करेंगे भारतीय खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Mar 13, 2022
02:01 pm

क्या है खबर?

वर्तमान समय में खिलाड़ियों को काफी ज्यादा क्रिकेट खेलना रहता है और इसी कारण कई बार खिलाड़ी किसी बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले ही चोटिल हो जाते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल और अगले साल होने वाले दो ICC टूर्नामेंट्स को देखते हुए अपने खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाने का प्लान बना चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान भी खिलाड़ियों को फिटनेस प्लान का पालन करना होगा।

निगाह

कोर ग्रुप में शामिल खिलाड़ियों पर रखी जाएगी निगाह

नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा बनाए गए इस फिटनेस प्लान में NCA के ट्रेनर्स और भारतीय टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ सीधे IPL में खेल रहे टॉप क्रिकेटर्स के टच में रहेंगे। BCCI ने इस बारे में सभी फ्रेंचाइजियों को जानकारी दे दी है। इस प्लान के जरिए उन खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी जिन्हें इस साल और अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने वाले कोर ग्रुप का हिस्सा माना जा रहा है।

फिटनेस कैंप

NCA में फिटनेस जांचने के लिए लगाया गया है कैंप

IPL से ठीक पहले NCA में दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप भी लगाया गया है जिसमें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहने वाले खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इस कैंप के जरिए टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस का अंदाजा लगाया जाएगा। BCCI सेक्रेटरी जय शाह के मुताबिक बोर्ड अधिकतम खिलाड़ियों को फिट देखना चाहती है और वे उम्मीद करते हैं कि चयन के लिए खिलाड़ी उपलब्ध हों और पूरी तरह फिट हों।

रोहित शर्मा

2020 में रोहित की फिटनेस बनी थी चर्चा का विषय

IPL 2020 के दौरान रोहित शर्मा को उनकी फ्रेंचाइजी ने अनिफट बताया था और इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। हालांकि, टीम घोषित होने के अगले ही दिन उन्होंने मुंबई के लिए फाइनल मैच खेला था। इसके बाद रोहित को वापस NCA बेंगलुरु भेज दिया गया था और फिटनेस साबित करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट खेल पाए थे।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक को लेकर अंधेरे में रहे चयनकर्ता

हार्दिक पंड्या के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है और टीम के नंबर एक ऑलराउंडर बनने के बाद अब उनकी जगह ही नहीं बन पा रही है। बैक सर्जरी से वापस आने के बाद हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर बोर्ड को कुछ खास पता नहीं था। मुंबई ने उन्हें पूरे सीजन गेंदबाजी नहीं कराई, लेकिन यह भी नहीं साफ हो सका कि पंड्या गेंदबाजी के लिए फिट हैं अथवा नहीं।