विकेटकीपर बल्लेबाज करुणा जैन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज करुणा जैन ने बीते रविवार (24 जुलाई) को सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे प्रारूप में खेला था। लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रही करुणा ने पिछले साल विमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में पुडुचेरी की ओर से अपना आखिरी पेशेवर मैच खेला था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बहुत संतुष्ट भावनाओं के साथ मैं संन्यास ले रही हूं- करुणा
करुणा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'बहुत खुश और संतुष्ट भावनाओं के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करती हूं और खेल में वापस योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो शुरू से ही मेरी क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं। मेरे सभी कोचों, सहयोगी स्टाफ और मेरे पूरे करियर में साथी रहे सभी का शुक्रिया।'
ऐसा रहा करुणा का अंतरराष्ट्रीय करियर
साल 2004 में करुणा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे मैच के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर में 44 वनडे खेले, जिसमें 29.02 की औसत से 987 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक भी लगाए। वहीं नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करुणा ने सिर्फ नौ रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 195 रन अपने नाम किए।
टेस्ट क्रिकेट में नाम है यह रिकॉर्ड
करुणा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 17 शिकार किए, जो अंजू (23) के बाद भारत की किसी महिला विकेटकीपर द्वारा दूसरे सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड है। उन्होंने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 58 और 12 शिकार किए।
करुणा के नाम हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
करुणा ने वनडे डेब्यू पर नाबाद 68 रन बनाए थे। वह वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला बनीं थी। यह अभी भी महिला क्रिकेट में डेब्यू पर विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ रेशमा गांधी (104*) और अंजू जैन (84*) हैं। वह भारतीय महिलाओं में वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाली रेशमा के बाद सिर्फ दूसरी विकेटकीपर खिलाड़ी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2005 में हुए विश्व कप में उपविजेता रही थी, उस दल में करुणा बैक-अप विकेटकीपर के रूप में मौजूद थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने 2013 में महिला विश्व कप (वनडे) और 2014 में महिला टी-20 विश्व कप खेला था।