महिला बिग बैश लीग: फिर से मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगी हरमनप्रीत कौर
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, महिला बिग बैश लीग (WBBL) के आगामी सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से ही खेलती हुई नजर आएंगी। रेनेगेड्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए फिर से साइन कर लिया है।
बता दें हरमनप्रीत ने लीग के पिछले सीजन में रेनेगेड्स के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
रेनेगेड्स में वापस आकर उत्साहित हूं- हरमनप्रीत
हरमनप्रीत अपनी टीम रेनेगेड्स में वापस लौटकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने पिछले सीजन में टीम का हिस्सा बनकर आनंद लिया और मुझे ऐसा लगता है कि इससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने में मदद मिली थे। व्यक्तिगत रूप से, मैं सिर्फ टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहती थी और ऐसा करना अच्छा था। हमने पिछले साल एक टीम के रूप में एक-दूसरे का समर्थन किया और अच्छे परिणाम प्राप्त किए।"
बयान
एक बार फिर रेनेगेड्स खिताब की दावेदार होगी- हरमनप्रीत
WBBL-7 में रेनेगेड्स चैलेंजर मुकाबले में हारकर खिताब की रेस से बाहर हो गई थी। हरमनप्रीत का मानना है कि उनकी टीम फिर से प्रबल दावेदार के रूप में चुनौती पेश कर सकती है।
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास अभी भी सुधार करने के लिए बहुत जगह है। उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं और फिर से फाइनल में जगह बना सकते हैं। हम खुद को खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में रख सकते हैं।"
WBBL-7
बीते सीजन में ऐसा रहा हरमनप्रीत का प्रदर्शन
WBBL के पिछले सीजन में हरमनप्रीत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए 12 पारियों में 58.00 की जबरदस्त औसत से 406 रन बनाए थे। वह WBBL-7 में आठवीं सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थी।
इस बीच उन्होंने सबसे ज्यादा 18 छक्के भी लगाए थे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में हरमनप्रीत ने 20.86 की औसत और 7.45 के प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हरमनप्रीत पिछले सीजन में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनी थी और WBBL में यह पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं थी। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स की सोफी डिवाइन और बेथ मूनी को रेस में पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया था।