राष्ट्रमंडल खेल: कोरोना संक्रमित हुईं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो स्टार खिलाड़ी
राष्ट्रमंडल खेल की शुरुआत होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और इस बार के खेलों में क्रिकेट फैंस के लिए भी रोमांच का तड़का लगने वाला है। महिला क्रिकेट को इस मेगा इवेंट में जगह मिली है और आठ देशों की टीमें इसमें प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी इस इवेंट में हिस्सा लेना है, लेकिन उससे पहले ही उनकी दो स्टार खिलाड़ी कोरोना का शिकार हो गई हैं।
पूजा वस्त्रकर और मेघना हुई हैं कोरोना संक्रमित
भारतीय टीम बीते रविवार को राष्ट्रमंडल खेल के लिए बर्मिंघम के लिए रवाना हुई थी, लेकिन इस दौरान दो खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जा पाई थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोरोना का शिकार होने वाली खिलाड़ी बल्लेबाज एस मेघना और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर हैं। बर्मिंघम जाने से पहले भारतीय टीम बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में इकट्ठा हुई थी और कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को वहीं आइसोलेट किया गया है।
29 जुलाई को है भारत का पहला मैच
29 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट का डेब्यू हो जाएगा। पूजा और मेघना का इस मैच में हिस्सा ले पाना मुश्किल है। इसके बाद 31 जुलाई को ही चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच होना है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ये दोनों खिलाड़ी इस मैच के लिए उचित समय पर फिट हो पाएंगी या नहीं।
ऐसी है भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्ज, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।
कुछ है महिला क्रिकेट का कार्यक्रम
इस बार महिला क्रिकेट 20 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। चार-चार टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करेंगी। भारत को ग्रुप-A में विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ रखा गया है। दूसरी तरफ ग्रुप-B में श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को शामिल किया गया है।
पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है महिला क्रिकेट
यह पहला मौका है जब राष्ट्रमंडल खेल में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा यह पहली बार होने जा रहा है, जब राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। बता दें 1998 में कुआलालंपुर में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट (पुरुष) को वनडे प्रारूप में खेला गया था और दक्षिण अफ्रीका ने इसका स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके बाद से सीधे क्रिकेट अब 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया है।