राष्ट्रमंडल खेल 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया, स्मृति ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है।
बारिश के खलल के बाद मैच 18-18 ओवरों का खेला गया, जिसमें पाकिस्तान पहले खेलते हुए 99 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (63*) के अर्धशतक की मदद से 12वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने आसानी से दर्ज की जीत
पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज इरम जावेद बिना खाता खोले ही आउट हो गई। वहीं कप्तान मारूफ और मुनीबा ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। इसके बाद पाकिस्तान के विकेटों का पतझड़ लगा गया और पूरी टीम 99 पर सिमट गई। पाकिस्तान से मुनीबा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
जवाब में भारत ने मंधाना ने अर्धशतक लगाया और शफाली (16) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके जीत दिला दी।
अर्धशतक
मंधाना ने लगाया 15वां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने अपने टी-20 करियर का 15वां अर्धशतक सिर्फ 31 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अर्धशतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मैग लैनिंग और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स की बराबरी कर ली है।
मंधाना ने आखिर तक बल्लेबाजी की और 42 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63* रनों की पारी खेलकर जीत सुनिश्चित कर दी।
गेंदबाजी
राधा और स्नेह ने लिए दो-दो विकेट
स्नेह राणा ने चार ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली को अपने एक ओवर में भी पवेलियन भेज दिया।
दूसरी स्पिनर राधा यादव ने भी उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
पहले मैच में चार विकेट लेने वाली रेणुका ठाकुर ने एक विकेट लिया। उनके अलावा शफाली वर्मा और मेघना सिंह ने भी एक-एक विकेट लिए।
जानकारी
अपने आखिरी ग्रुप मैच में बारबाडोस से खेलेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया से अपने पहले मैच में हारने वाली भारतीय टीम ने ग्रुप-A में अपनी पहली जीत दर्ज की है। भारत को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बारबाडोस से खेलना है। यह मैच 03 अगस्त को खेला जाना है।