BCCI ने की भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा कर दी है। हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) को खिताबी जीत दिलाने वाली और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ग्रेड-A में बरकरार रखा गया है। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी इसी श्रेणी में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं। बोर्ड द्वारा यह घोषणा 2022-2023 सीजन के लिए की गई है।
अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या में कटौती
स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ग्रेड-B से ग्रेड-A में पदोन्नत किया गया है। इसी तरह स्पिनर पूनम यादव को इस बार BCCI की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया है। पिछली बार उन्हें ग्रेड-A में जगह दी गई थी। विशेष रूप से, BCCI ने इस बार अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या में भी कटौती की है। पूर्व में यह संख्या 19 थी जिसे अब घटाकर 17 कर दिया गया है।
शिखा पांडे और राधा यादव को नुकसान
अनुबंधित सूची में एक और बड़ा बदलाव युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष के रूप में देखने को मिला है। उन्हें पहली बार अनुबंध सूची में शामिल करते हुए ग्रेड-B में जगह दी गई है। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ सभी ने अपने ग्रेड-B अनुबंध को बरकरार रखा है। शिखा पांडे और राधा यादव को नुकसान उठाना पड़ा है। इन दोनों को ग्रेड-B से ग्रेड-C में डाल दिया गया है।
वार्षिक अनुबंध पाने वाली महिला खिलाड़ी
ग्रेड-A: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा। ग्रेड-B: रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा, ऋचा घोष और राजेश्वरी गायकवाड़। ग्रेड-C: मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया। बोर्ड के सालाना अनुबंध के मुताबिक, ग्रेड-A खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये मिलते हैं। ग्रेड-B के तहत महिला खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये सालाना मिलते हैं। इसी तरह ग्रेड-C के तहत 10 लाख रुपये का प्रावधान है।
महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर लाने के प्रयास
बता दें कि BCCI पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के समकक्ष खड़ा करने के प्रयास में जुटा हुआ है। बोर्ड ने पिछले साल महिला खिलाड़ियों को मिलने वाली मैच फीस को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर कर सराहनीय कदम उठाया था। हालांकि, वार्षिक अनुबंध के मामले में अब भी महिला और पुरुष खिलाड़ियों की राशि में भारी अंतर है। वैसे WPL जैसे आयोजन से भी खिलाड़ियों को आर्थिक संबल मिला है।
भारतीय पुरुष क्रिकेटरों को वार्षिक अनुबंध में कितनी राशि मिलती है?
भारतीय पुरुष क्रिकेटरों को BCCI द्वारा सालाना 4 प्रकार के वार्षिक अनुबंध दिए जाते हैं। ग्रेड- A+ (7 करोड़ रुपये), ग्रेड-A (5 करोड़ रुपये), ग्रेड-B (3 करोड़ रुपये) और ग्रेड-C (1 करोड़ रुपये)।
पिछले साल हुई थी महिला खिलाड़ियों की मैच फीस में बढ़ोतरी
BCCI द्वारा वेतन समानता की घोषणा के छह महीने बाद वार्षिक अनुबंध की औपचारिक घोषणा की गई है। महिलाओं को पुरुषों की तरह एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलने लगे हैं। इससे पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए केवल 2.5 लाख रुपये ही मिलते थे।