
भारत में जेमिनी AI प्रो का मुफ्त सब्सक्रिप्शन कैसे करें प्राप्त?
क्या है खबर?
गूगल ने 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए 'जेमिनी फॉर स्टूडेंट' नाम से नया ऑफर शुरू किया है। इसके तहत योग्य छात्रों को एक साल के लिए जेमिनी एडवांस्ड AI प्रो प्लान का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में नोटबुकLM, जेमिनी लाइव, वीओ 3 और अन्य AI टूल्स शामिल हैं। इसके साथ ही, 2 TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। यह ऑफर सितंबर, 2025 तक उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि यह सुविधा कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
पंजीकरण
ऐसे करें पंजीकरण
छात्र इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक गूगल ऑफर पेज पर जाकर 15 सितंबर, 2025 से पहले पंजीकरण कर सकते हैं। एक बार नामांकन पूरा होने के बाद उन्हें जेमिनी 2.5 प्रो जैसे टूल्स का उपयोग मिलेगा। ये टूल्स परीक्षा, होमवर्क, निबंध, कोडिंग और इंटरव्यू जैसी शैक्षणिक सहायता के लिए बनाए गए हैं। इन सभी सुविधाओं के जरिए छात्र अपने अध्ययन को आसान और प्रभावी बना सकते हैं।
पात्रता
गूगल छात्र ऑफर के लिए पात्रता शर्तें
गूगल के विशेष छात्र ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं पूरी करनी होंगी। छात्र की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वह भारत का निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही, उसके पास वैध स्कूल ईमेल ID और एक व्यक्तिगत गूगल खाता होना चाहिए। पंजीकरण के समय छात्र की स्थिति को सत्यापित करना जरूरी होगा और गूगल पेमेंट्स में वैध भुगतान विधि भी होनी चाहिए।
फीचर
कई एडवांस फीचर और टूल मिलेंगे मुफ्त
इस सब्सक्रिप्शन में छात्रों को नोटबुकLM, जेमिनी लाइव और VO 3 जैसे टूल्स मिलेंगे, जो नोट्स, वीडियो प्रेजेंटेशन और पर्सनल गाइड के लिए काम आते हैं। इसके अलावा, डीप रिसर्च टूल, डॉक्स, जीमेल और शीट्स के साथ इंटीग्रेशन मिलेगा, जिससे प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट आसान हो सकेंगे। 2 TB क्लाउड स्टोरेज के जरिए छात्र अपनी फाइलें सुरक्षित रख सकेंगे। इस पूरे पैकेज से पढ़ाई अब ज्यादा स्मार्ट और तेज हो सकेगी।