महिला टी-20 विश्व कप: भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 फरवरी को भिड़ेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान टीम को 7 विकेट से हराया था। पहले मैच में भारत से जेमिमा रोड्रिगेज ने अर्धशतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 12 मैच जीते हैं और आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें दो बार आमने-सामने हुई, जिसमें से दोनों में भारत ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की आखिरी हार 22 नवंबर, 2016 को हुई थी।
बिना बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उंगली की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सकी थी। वह दूसरे मैच से भी बाहर रह सकती हैं। उनकी गैरमौजूदगी में शफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ही पारी की शुरुआत कर सकती है। जीतकर आई हुई भारतीय टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। हेले मैथ्यूज और शेमेन कैंपबेल को छोड़कर अन्य कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया था। दूसरी तरफ गेंदबाज भी महंगे साबित हुए थे। वेस्टइंडीज स्टैफनी टेलर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: हेले मैथ्यूज (कप्तान), रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), शेमेन कैंपबेल, स्टैफनी टेलर, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, जैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल और शकीरा सेलमैन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
हरमनप्रीत ने 147 मैचों में एक शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 2,956 रन बनाए हैं। दीप्ति ने 19.50 की औसत से 97 विकेट ले लिए हैं। हेले मैथ्यूज ने 18.25 की औसत से 74 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में 1,493 रन भी बनाए हैं। बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 20.82 की औसत से 67 विकेट लिए हैं। शफाली ने 52 मैचों में 134.46 के स्ट्राइक रेट से 1,264 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा (कप्तान), हरमनप्रीत कौर और स्टेफनी टेलर। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा (उपकप्तान) और हेले मैथ्यूज। गेंदबाज: रेणुका सिंह, राधा यादव और शामिलिया कोनेल। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 15 फरवरी को केप टाउन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।