अगली खबर
WPL 2023: प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 20, 2023
07:28 pm
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली तीनों टीमों के नाम तय हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब यूपी वारियर्स ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की है। इसके साथ ही 2 टीमों का सफर भी समाप्त हुआ है।
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। गुजरात अपना आखिरी मैच खेल चुकी है तो वहीं बैंगलोर का आखिरी मैच होना बाकी है।
अंक तालिका
फिलहाल ऐसी है अंक तालिका
गुजरात ने 8 में से 6 मैच गंवाए और 2 जीत के साथ पहले सीजन की समाप्ति की है। बैंगलोर की बात करें तो उन्होंने 7 में से 5 मैच गंवाए हैं और अब आखिरी मैच जीतने या हारने का फर्क नहीं पड़ेगा।
यूपी ने 7 में से 4 जीत के साथ प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। मुंबई के पास 6 मैचों में सर्वाधिक 10 और दिल्ली के पास 6 मैचों में 8 अंक हैं।