WPL 2023: RCB बनाम MI मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई प्ले-ऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ स्मृति मंधाना की अगुवाई में बैंगलोर ने निराशजनक प्रदर्शन किया है और सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। बता दें, RCB प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है मुंबई की टीम
मुंबई को अपने पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। उस मुकाबले में मुंबई की पूरी टीम 127 रन पर ही सिमट गई थी। पिछले मैच में बल्लेबाजी में निराश करने वाली मुंबई फिर से जीत की राह में लौटना चाहेगी। संभावित एकादश: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।
अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी बैंगलोर
बैंगलोर ने अब तक 7 मैच में से 5 मैच हारे हैं। अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में जोरदार जीत दर्ज की थी। इस सीजन के आखिरी मैच में भी बैंगलोर स्मृति और सोफी डिवाइन की जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शूट्, आशा शोभना और प्रीति बोस।
मुंबई ने पिछली भिड़ंत में दर्ज की थी जीत
दोनों टीमें WPL में एक बार आपस में भिड़ चुकी है, जिसमें मुंबई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में बैंगलोर ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने महज 14.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए उस मैच में हेले मैथ्यूज (77*) और नेट साइवर-ब्रंट (55*) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: हीथर नाइट, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना (कप्तान) और सोफी डिवाइन। ऑलराउंडर्स: अमेलिया केर, नताली साइवर और एलिसे पेरी। गेंदबाज: मेगन शूट और साइका इशहाक। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला यह मैच 21 मार्च (मंगलवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।