
ये हैं भारत में सबसे सस्ती 5 डीजल SUVs, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते कार निर्माताओं ने धीरे-धीरे अपनी गाड़ियों में डीजल इंजन की पेशकश को बहुत सीमित कर दिया। इसके बावजूद स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में डीजल इंजन पर दांव लगाना जारी है। डीजल ईंधन विकल्प वाला इंजन माइलेज, पावर और विश्वसनीयता का एक बेहतरीन संयोजन प्रदान करता है। अगर, आप भी डीजल SUV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 सबसे किफायती विकल्प बता रहें।
#1
महिंद्रा बोलेरो की कीमत: 9.81 लाख रुपये
महिंद्रा बोलेरो भारतीय बाजार में डीजल इंजन से लैस सबसे किफायती SUV है, जिसे लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है। अपनी मजबूत बनावट के कारण यह गांव-कस्बे में लोकप्रिय विकल्प है। इसमें केवल डीजल इंजन मिलता है, जो 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो यूनिट है। यह 76ps की पावर और 210Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है और माइलेज 16 किमी/लीटर है। इसकी कीमत 9.81 लाख रुपये से शुरू होती है।
#2
महिंद्रा XUV 3XO की कीमत: 9.99 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा के लाइनअप में डीजल SUV का एक और किफायती विकल्प XUV3XO के रूप में मिलता है। इस सब-4-मीटर SUV में 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 117PS की पावर के साथ 300Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है। डीजल इंजन 12.5-18.5 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। शुरुआती कीमत इसके एंट्री-लेवल MX2 वेरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये है।
#3
किआ सोनेट की कीमत: 9.99 लाख रुपये
किआ मोटर्स की सोनेट सबसे खूबसूरत कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है और इसके बेस-स्पेक HTE (O) डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन लगा है, जो 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस सेगमेंट की इकलौती SUV है, जो डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है और 24.1 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
#4
टाटा नेक्सन की कीमत: 9.99 लाख रुपये
टाटा नेक्सन एक और डीजल SUV का सस्ता विकल्प है। इसके डीजल स्मार्ट प्लस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। इसमें 1.5-लीटर रेवोटॉर्क टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 113bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है। डीजल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 23.23 किमी/लीटर है, जबकि AMT ट्रांसमिशन थोड़ा ज्यादा 24.08 किमी/लीटर है। इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है।
#5
हुंडई वेन्यू की कीमत: 10.80 लाख रुपये
हुंडई मोटर कंपनी की वेन्यू भी इसमें एक और सस्ती डीजल कार है, जिसमें किआ सोनेट वाला 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन लगा है, जो 114bhp की पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। यह गाड़ी 1 लीटर डीजल में 24.2 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वेन्यू के डीजल मॉडल S प्लस वेरिएंट की कीमत 10.80 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।