सरफराज खान को क्यों नहीं मिल रहा मौका? भारतीय टीम के चयनकर्ता ने दिया ये जवाब
सरफराज खान को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने पर लगातार चर्चा हो रही है। रणजी ट्रॉफी में सरफराज के आंकड़े देखने के बाद हर कोई उन्हें टीम में शामिल करने की मांग कर रहा है। भारतीय चयनकर्ता समिति के सदस्य श्रीधरन शरत ने अब सरफराज को लेकर बयान दिया है। शरत ने कहा है कि सरफराज रडार पर हैं और उन्हें जल्द ही टीम में जगह मिल सकती है।
सही समय पर सरफराज को मिलेगा मौका- शरत
शरत ने स्पोर्टस्टार से कहा, "निश्चित तौर पर वह हमारी रडार पर हैं। सही समय पर उन्हें मौका मिलेगा। टीम चुनने के समय हमें बैलेंस और संयोजन का ध्यान रखना होता है।" इससे पहले सरफराज ने टीम में नहीं चुने जाने पर निराशा जाहिर की थी। सरफराज ने 2019-20 रणजी सीजन में 154.66 की औसत से 928 और 2021-22 में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इस सीजन नौ पारियों में वह 556 रन बना चुके हैं।