ICC टी-20 रैंकिंग: जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष को हुआ फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिलाओं की टी-20 अंतरराष्ट्रीय की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत की जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष को फायदा हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में पहुंचा है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में जेमिमा 11वें और ऋचा 36वें स्थान पर पहुंच गई है। रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
जेमिमा और ऋचा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था कमाल
जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए थे और जीत में अहम भूमिका निभाई थी। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने उस मैच में 20 गेंदों में पांच चौकों की बदौलत नाबाद 31 रन की पारी खेली थी। जेमिमा को दो स्थान का फायदा पहुंचा है, जबकि ऋचा ने छह स्थानों की छलांग लगाई है।
स्मृति तीसरे स्थान पर बरकरार
चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच नहीं खेल पाने वाली स्मृति मंधाना बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वह भारत की ओर से शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्राथ 789 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। महिला टी-20 विश्व कप में अच्छी फॉर्म में चल रहे चमारी अटापट्टू एक स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाजों में गार्डनर को पहुंचा फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को बड़ा फायदा हुआ है। वह अब सात स्थानों के फायदे के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए अपने पिछले मैच में 12 रन देकर पांच विकेट झटके थे। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 776 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत की दीप्ति शर्मा चौथी और स्नेह राणा सातवीं रैंकिंग पर मौजूद हैं।
ये हैं शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर
ऑलराउंडर की बात करें तो गार्डनर 447 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति 402 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर है और टॉप-10 में मौजूद इकलौती भारतीय हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (347) पांचवे स्थान पर हैं।