Page Loader
सौरव गांगुली की बायोपिक की स्क्रिप्ट हुई तैयार, जल्द शुरू होगी शूटिंग
सौरव गांगुली की बायोपिक की स्क्रिप्ट हुई तैयार (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

सौरव गांगुली की बायोपिक की स्क्रिप्ट हुई तैयार, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Jan 24, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने का ऐलान काफी समय पहले हो चुका है। लगभग दो साल की रिसर्च के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और स्क्रिप्ट को गांगुली 24 जनवरी को इसे फाइनल करेंगे। खबर है कि कहानी को फाइनला करने के लिए पूर्व कप्तान मुंबई आएंगे। फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। सूत्र की मानें तो इसके लिए 200 से 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

सौरव

फिल्म में दिखेगा शुरुआती जिंदगी से लेकर BCCI अध्यक्ष बनने तक का सफर

बायोपिक फिल्म में गांगुली की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके BCCI अध्यक्ष बनने तक के सफर को फिल्माया जाएगा। फिल्म कब रिलीज होगी, इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, 1983 वर्ल्ड कप के विजेता टीम के कप्तान कपिल देव और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं।