Page Loader
महिला क्रिकेट: भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
पहले मैच में जीत चुकी है भारतीय क्रिकेट टीम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

महिला क्रिकेट: भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Jan 22, 2023
01:13 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना वेस्टइंडीज से 23 जनवरी को होना है। भारत ने पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम को अपने पिछले मुकाबले में प्रोटियाज टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है। आइए इस मैच की ड्रीम 11, प्रीव्यू और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

भारत

इन बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

अपने पहले मैच में भारत के शीर्षक्रम ने बल्लेबाजी में निराश किया था। टी-20 विश्व कप से ठीक पहले भारतीय बल्लेबाज लय में वापसी करने का प्रयास करेंगे। पहले टी-20 में नहीं खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर, रेणुका सिंह और शिखा पांडे खेलते हुए दिख सकते हैं संभावित एकादश: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे, रेणुका सिंह।

जानकारी

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीते हैं 10 टी-20 मैच

दोनों टीमें अब तक कुल 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ चुकी है। इसमें से भारतीय टीम ने 10 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को आठ मेचों में जीत मिली है।

वेस्टइंडीज

इस संयोजन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पहले टी-20 मैच में निराश किया था और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद महज 97/8 का स्कोर ही बना सकी थी। कैरेबियाई टीम हेले मैथ्यूज से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी, जो पहले मैच में 23 रन ही बना सकी थी। संभावित एकादश: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, शामिलिया कोनेल, ब्रिटनी कूपर, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, केसिया शुल्त्स, शकीरा सेलमैन और करिश्मा रामहरैक।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 टी-20 मैचों में 38.20 की औसत से 382 रन बनाए हैं। उन्होंने घर से दूर (अवे) मैचों में 936 रन बनाए हैं। वह 1,000 रन पूरा कर सकते हैं। स्मृति मंधाना ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ एक अर्धशतक की मदद से 154 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,349 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 73 विकेट ले लिए हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया और रशादा विलियम्स। बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, चेडियन नेशन और जेमिमा रोड्रिग्स। ऑलराउंडर्स: हेले मैथ्यूज (उपकप्तान) और दीप्ति शर्मागेंदबाज: रेणुका ठाकुर, शकीरा सेलमैन और शिखा पांडे। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मुकाबला 23 जनवरी को ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।