ICC ने 'महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान, हरमनप्रीत कौर को बनाया कप्तान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते साल वनडे अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को शामिल करते हुए 'महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर' का ऐलान किया है। भारत महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनी हैं। हरमनप्रीत कौर को कप्तान चुना गया है, वहीं स्मृती मंधाना और रेणुका सिंह भी टीम में हैं। पिछले साल हरमनप्रीत की ही कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उनके घर में हराकर सीरीज जीती थी।
ICC द्वारा चुनी गई महिला वनडे टीम
महिला वनडे टीम में तीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को मौका मिला है। ICC द्वारा चुनी गई महिला वनडे टीम: एलिसा हेली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोलवार्ड (दक्षिण अफ्रीका), नताली सिवर (इंग्लैंड), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), हरमनप्रीत कौर (भारत), अमेलिया केर ( न्यूजीलैंड), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), आयबोंगा खाका (दक्षिण अफ्रीका), रेणुका सिंह (भारत), शबनीम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)
ऐसे रहे भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े
हरमनप्रीत साल 2022 में 17 वनडे मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहीं और उन्होंने 58 की औसत से 754 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक और दो शतक लगाए। स्मृति पिछले साल 11 मैच खेलीं और 49.71 की औसत से 696 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक और एक शतक बनाए थे। रेणुका पिछले साल सात वनडे मुकाबले में 14.88 की औसत से 18 विकेट लेने में कामयाब हुईं।
अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की हेली ने पिछले साल 12 मैच में 50.00 की औसत से 600 रन बनाए थे। लौरा वोलवार्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 मैच खेलीं और 49.00 की औसत से 882 रन बना दिए। सिवर ने इंग्लैंड के लिए पिछले साल 17 वनडे मैच खेलीं और 59.50 की शानदार औसत से 833 रन बनाए। मूनी ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल 10 वनडे का हिस्सा रहीं और 100.75 की शानदार औसत से 403 रन बना दिए थे।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का रहा दबदबा
न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने पिछले साल 56.33 की औसत 676 रन बनाने में कामयाब रहीं थी। सोफी एक्लेस्टोन को पिछले साल 20 मैच में मौका मिला था और उन्होंने 19.14 की औसत से 34 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की आयबोंगा खाका ने 2022 में 18 मैच में 24.37 की औसत से 27 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए ही खेलने वाली शबनीम इस्माइल ने 17 मैच में 14.89 की औसत से 37 विकेट ले चुकी हैं।