Page Loader
महिला IPL से BCCI को हो सकता है 4,000 करोड़ रूपये का फायदा- रिपोर्ट
महिला IPL की होने वाली है शुरुआत (फोटो: IPL)

महिला IPL से BCCI को हो सकता है 4,000 करोड़ रूपये का फायदा- रिपोर्ट

Jan 23, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) से लगभग 4,000 करोड़ रूपये का फायदा होने वाला है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों की नीलामी बुधवार को होगी और कई बड़े बिजनेसमैन टीम खरीदने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगे। 30 कंपनियों ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कागजात खरीदे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि एक टीम की बिक्री लगभग 500 से 600 करोड़ रूपये में होने वाली है।

मीडिया राइट्स 

काफी महंगे बिके हैं मीडिया राइट्स 

पहले पांच सीजन के मीडिया राइट्स 951 करोड़ रूपये में बिके हैं और इस हिसाब से प्रति मैच लगभग सात करोड़ रूपये से अधिक बोर्ड को मिलने वाले हैं। बोर्ड ने टीमों के साथ इसका 80 प्रतिशत बांटने का फैसला लिया है जो पुरुष IPL में 50-50 होता है। बोर्ड ने हर टीम के लिए 12 करोड़ रूपये की सैलरी पर्स फिक्स कर दी है जिसमें उन्हें खिलाड़ी खरीदने होंगे। पहले सीजन का आयोजन मुंबई में ही कराया जाएगा।