Page Loader
IPL 2023: PBKS बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
पंजाब किंग्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: PBKS बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 27, 2023
03:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 38वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन PBKS ने 7 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह LSG ने भी 7 मैच खेले हैं और उन्हें भी 4 में जीत और 3 में हार मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है पंजाब 

अपने पिछले मैच में PBKS ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था। ऐसे में अगर शिखर धवन की वापसी नहीं होती है तो टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। लियाम लिविंगस्टोन और सैम कर्रन से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है LSG 

LSG की टीम को पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। टीम इस हार को भूलाकर शानदार वापसी करना चाहेगी। केएल राहुल, काइल मेयर्स अच्छी लय में तो हैं, लेकिन उन्हें तेजी से रन बनाने होंगे। रवि बिश्नोई, आवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

हेड टू हेड

दोनों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला

LSG और PBKS के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। 1 मुकाबला LSG और 1 मैच PBKS ने जीता है। इस सीजन ये दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। 15 अप्रैल, 2023 वाले मैच को PBKS ने जीता था। राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 159/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में सिंकदर रजा की 57 रन की पारी के कारण PBKS को जीत मिली थी।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

PBKS के कर्रन कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन 7 मैच में 28.40 की औसत से 140 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन रहा है। उन्होंने 5 विकेट भी झटके हैं। राहुल ने 37.43 की औसत से 262 रन बनाए हैं। PBKS के तेज गेंदबाज अर्शदीप इस सीजन अपनी गेंदबाजी से शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 का रहा है।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह। बल्लेबाज: हरप्रीत सिंह भाटिया और केएल राहुल (कप्तान)। ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, सैम कर्रन और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह (उपकप्तान), नाथन एलिस और रवि बिश्नोई। PBKS और LSG के बीच होने वाला यह मैच 28 अप्रैल को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।