IPL: स्टंप से गेंद टकराने के बाद भी नहीं गिरे बेल्स, खिलाड़ियों ने उठाई आवाज़, देखें
IPL का 12वां सीज़न जहां अभी तक रोमांच से भरपूर रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस सीज़न में कुछ ऐसे विवाद भी देखने को मिले, जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैन को चर्चा का विषय दिया। इस सीज़न में विवाद सिर्फ खिलाड़ियों और अंपायरों की गतली को लेकर ही नहीं बल्कि गेंद के स्टंप से टकराने के बाद बेल्स न गिरने के कारण भी हो रहा है। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
'जिंग विकेट सिस्टम' की वजह से हो रहा है विवाद
IPL के शुरूआती 22 मैचों में ही 'जिंग विकेट सिस्टम' के कारण तीन बार ऐसा हुआ कि गेंद स्टंप पर जा कर लगी, लाइट जली, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। जिसकी वजह से उन्हें आउट नहीं दिया गया। जिसके बाद से इस सिस्टम के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आइये जानते हैं कि IPL के 12वें सीज़न के दौरान कब-कब ऐसा हुआ कि गेंद स्टंप से टकराई और बेल्स नहीं गिरी।
देखें, जब बोल्ड होने के बाद भी आउट नहीं हुए कोलकाता के क्रिस लिन
देखिए, कैसे बेल्स न गिरना बना राजस्थान की हार की वजह
जब बेल्स न गिरने के कारण रन आउट नहीं दिए गए केएल राहुल
जानिए क्या है 'जिंग विकेट सिस्टम'
'जिंग विकेट सिस्टम' का निर्माण साउथ ऑस्ट्रेलियन जिंग इंटरनेशनल ने किया है। दरअसल, इसमें बेल्स में एक सेंसर लगा होता है जो विकेट से बेल्स के हटने पर लाइट की तरह जलता है। विकेट के गिरते ही स्टंप और बेल्स में लगी LED लाइट जलने लगती है। दरअसल, दोनों बेल्स में कम वोल्टेज की बैटरी लगी होती है, जिससे ये लाइट्स जलती हैं। सबसे पहले इसका प्रयोग ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग-बैश लीग में हुआ था।
अजिंक्य रहाणे ने दी गेंद को डेड बॉल देने की सलाह
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर गेंद स्टंप से टकराती है और बेल्स नहीं गिरते हैं, तो अंपायर गेंद को डेड बॉल घोषित करने के बारे में सोच सकते हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने की नियम को बदलने की बात
हर्षा भोगले भी इसे मानते हैं गलत
जानिए क्या है क्रिकेट का नियम
ICC के क्रिकेट नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज़ को तभी आउट दिया जाएगा, जब गेंद लगने के बाद बेल्स, स्टंप से पूरी तरह से गिर जाए। अगर दोनों बेल्स में से कोई एक भी स्टंप से गिरती है, तो भी बल्लेबाज़ को आउट माना जाता है।