इस युवा भारतीय खिलाड़ी में ब्रायन लारा को दिखती है 'मुल्तान के सुल्तान' सहवाग की झलक
विश्व क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी के कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कायल हैं। भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने से लेकर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने तक, शॉ की कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से तुलना की। लेकिन इन सब के बीच वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ रह चुके ब्रायन लारा का कहना है कि उन्हें पृथ्वी शॉ में वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। जानिए लारा ने क्या कुछ कहा।
पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी शैली में मुझे वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई देती है- ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट से बातचीत में कहा, "पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी शैली में मुझे वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई देती है। मुझे लगता है कि उसकी परिपक्वता शानदार है।" उन्होंने कहा, "मैंने पिछले साल अक्टूबर में शॉ को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते देखा। उसने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया। मैं उसकी उस पारी को देख कर काफी प्रभावित हुआ था।" बता दें कि शॉ ने 2 टेस्ट में 118.5 की औसत से 237 रन बनाएं हैं।
पृथ्वी शॉ को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है- लारा
ब्रायन लारा ने आगे कहा, "19 साल के युवा खिलाड़ी को इतना अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है। वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया, लेकिन दुर्भाग्य से चोट के कारण खेल नहीं पाया।"
जानिए पृथ्वी शॉ के कुछ खास रिकॉर्ड
पृथ्वी शॉ भारत के लिए सबसे कम उम्र टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। साथ ही शॉ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज़ शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं। शॉ ने रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में भी अपने डेब्यू मैच में शतक बनाया है। हैरिस शील्ड मैच खेलने के दौरान शॉ ने 330 गेंदों ने 556 रनों बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं पृथ्वी शॉ
मुंबई के पृथ्वी शॉ IPL में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। इस सीज़न में शॉ एक अर्धशतक की मदद से 6 मैचों में 169 रन बना चुके हैं। IPL 2018 में शॉ ने दो अर्धशतकों के साथ 9 मैचों में 245 रन बनाएं थे।