LOADING...
IPL 2019 Match 6: KKR और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 6: KKR और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन

Mar 27, 2019
01:23 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 का छठा मैच बुधवार, 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच कोलकाता में रात 08:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीज़न की शुरूआत जीत के साथ की है। KKR ने जहां अपने घर में हैदराबाद को मात दी थी। वहीं KXIP ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में हराया है। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

जानकारी

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

KKR और KXIP के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कोलकाता, KXIP से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैचों में KKR ने जहां 15 बार बाज़ी मारी है। वहीं KXIP को 8 मैच में जीत मिली है।

प्लेइंग इलेवन

बिना बदलाव के उतर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स

इस सीज़न के पहले मैच में हैदराबाद को हराने के बाद KKR अपने दूसरे मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है। इस मैच में क्रिस लिन और ऑलराउंडर सुनील नारेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा खेलते नज़र आएंगे। चार नंबर पर नितीश राणा का खेलना तय है। राणा ने पहले मैच में शानदार 68 रन बनाएं थे। पांच नंबर पर कप्तान दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करेंगे और 6 पर शुभमन गिल खेल सकते हैं।

जानकारी

स्पिनर्स हैं KKR की ताकत

इस मैच में भी KKR तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। इसका मतलब है कि एक बार फिर कुलदीप यादव, पीयुष चावला और सुनील नारेन एक्शन में दिखेंगे। तेज़ गेंदबाज़ी का दारोमदार लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा के ज़िम्मे रहेगा।

प्लेइंग इलेवन

बल्लेबाज़ी हैं पंजाब की मज़बूत कड़ी

KKR के खिलाफ मैच में भी केएल राहुल और क्रिस गेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर मयंक अग्रवाल और चार नंबर पर करुन नायर का खेलना तय है। पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को एक और मौका मिल सकता है। पिछले मैच में पंजाब सिर्फ पांच गेंदबाज़ों के साथ उतरा था। ऐसे में इस मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज़ को मौका मिल सकता है। सैम कर्रन एक बार फिर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

व्यक्तिगत

अश्विन और मुजीब गेंदबाज़ी को बनाते हैं मज़बूत

इस मैच में भी कप्तान आर अश्विन और मिस्ट्री स्पिनर मुजीब-उर-रहमान पंजाब की सबसे बड़ी ताकत होंगे। तेज़ गेंदबाज़ी का दारोमदार मोहम्मद शमी और युवा अंकित राजपूत के कंधो पर रहेगा। इस मैच में पंजाब तीसरे स्पिनर्स को भी मौका दे सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप यादव, पीयुष चावला और प्रसिद्ध कृष्णा। KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुन नायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज़ अहमद, मंदीप सिंह, आर अश्विन (कप्तान), सैम कर्रन, मोहम्मद शमी और अंकित राजपूत।

Dream XI

KKR बनाम KXIP: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा (उप-कप्तान) और मयंक अग्रवाल। विकेटकीपर- केएल राहुल (कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल और सैम कर्रन। 2 तेज़ गेंदबाज़- मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। 2 स्पिनर- कुलदीप यादव और मुजीब-उर-रहमान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।