IPL 2019 Match 7: रोहित और कोहली की होगी टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का सातवां मैच बृहस्पतिवार, 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रात 08:00 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस सीज़न की शुरूआत हार के साथ की है। RCB के जहां ओपनिंग मैच में चेन्नई ने हराया था। वहीं MI को दिल्ली ने उसके घर में मात दी थी। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
RCB और MI के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें मुंबई, RCB से आगे है। दोनों टीमों ने अब तक इस लीग में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 14 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो सिर्फ 9 मैचों में RCB को जीत मिली है। IPL 2018 में इस ग्राउंड पर हुए मैच में RCB ने MI को 14 रनों से मात दी थी। लेकिन मुंबई ने अपने घर में RCB को हरा दिया था।
बल्लेबाज़ी है मुंबई इंडियंस की मज़बूत कड़ी
इस सीज़न के पहले मैच में मुंबई के गेंदबाज़ों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और उसके बल्लेबाज़ भी दिल्ली से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे थे। इस मैच में भी रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरूआत कर सकते हैं। पिछले साल ओपनिंग करने वाले सूर्यकुमार यादव इस मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। चार पर युवराज सिंह और पांच पर कीरन पोलार्ड का खेलना तय है।
हरफनमौला खिलाड़ी हैं मुंबई की सबसे बड़ी ताकत
इस सीज़न में हरफनमौला खिलाड़ी मुंबई की सबसे बड़ी ताकत हैं। इस मैच में 6 नंबर पर हार्दिक पंड्या और 7 नंबर पर क्रुणाल पंड्या बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही मयंक मार्कंडेय की भी टीम में वापसी हो सकती है। पिछले मैच में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे। ऐसे में इस मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। तेज़ गेंदबाज़ी में बेन कटिंग की जगह लसिथ मलिंगा एक्शन में दिख सकते हैं। मैक्लेंघन का भी खेलना तय है।
कोहली, डिविलियर्स और हेटमायर पर रहेगा बल्लेबाज़ी का दारोमदार
इस सीज़न के पहले मैच में RCB के बल्लेबाज़ों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और पूरी टीम मात्र 70 रनों पर ही सिमट गई थी। इस मैच में भी कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर एक बार फिर मोईन अली को मौका मिल सकता है। चान नंबर पर एबी डिविलियर्स और पांच नंबर पर शिमरन हेटमायर का खेलना तय है। 6 नंबर पर हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे खेलते नज़र आएंगे।
नवदीप सैनी की जगह वॉशिंग्टन सुंदर को मिल सकता है मौका
इस मैच में भी सात नंबर पर हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन ग्रैंडहोम को मौका मिल सकता है। वहीं पिच को देखते हुए तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी की जगह बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर को मौका मिल सकता है। मुंबई के खिलाफ इस मैच में एक बार फिर टीम के लीड स्पिनर युजवेंद्र चहल होंगे। तेज़ गेंदबाज़ी में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। पिछले मैच में इन दोनों गेंदबाज़ों ने काफी किफायती गेंदबाज़ी की थी।
बैंगलोर और मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरन हेटमायर, शिवम दुबे, कॉलिन ग्रांडहोम, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा, रसिक सलाम, मयंक मार्कंडेय और मिचेल मैक्लेंघन।
RCB बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा (उप-कप्तान) और सूर्यकुमार यादव। विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक। 2 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या। 2 तेज़ गेंदबाज़- उमेश यादव और रसिख सलाम। 2 स्पिनर- मयंक मार्कंडेय और युजवेंद्र चहल। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।