बॉक्सिंग डे टेस्ट: पहले दिन के महत्वपूर्ण पल, जिन्होंने मैच में डाल दिया रोमांच
क्या है खबर?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं।
भारत के लिए मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारियां खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा (68) और कप्तान कोहली (47) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।
आइये एक नज़र डालते हैं कि तीसरे टेस्ट के पहले दिन क्या महत्वपूर्ण पल रहे, जिन्होंने मैच में रोमांच डाल दिया।
मयंक अग्रवाल
डेब्यू टेस्ट में अर्धशतकीय पारी
मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही मयंक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
मयंक से पहले 1947 में दत्तू फडकर ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया था।
मयंक ने विहारी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ 83 रनों का साझेदारी की।
पुजारा-कोहली
पुजारा और कोहली की शानदार साझेदारी
पहले दोनों टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी करते हुए तीसरे टेस्ट में भी शानदार बल्लेबाज़ी की।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 68 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। पहले दो सेशन में दो विकेट गिरने के बाद तीसरे सेशन में पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की।
तीसरे विकेट के लिए पुजारा और कोहली 92 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी
विकेट के लिए तरसते रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के आगे बेबस नज़र आये।
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में कामयाब हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ कमिंस ने 40 रन देकर दो विकेट लिए।
पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन साझेदारियां की। भारत ने पहले विकेट के लिए 40, दूसरे विकेट के लिए 83 और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 92 रनों की साझेदारी की।
जानकारी
इस सीरीज़ में अबतक भारतीय बल्लेबाज़ों का रहा है दबदबा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अभी तक भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा है। सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में टॉ़प तीन में पुजारा (290), कोहली (224) और रहाणे (164) के नाम हैं।