
IPL 2019 की बेस्ट ड्रीम टीम, किसी भी टीम को हरा सकते हैं ये 11 खिलाड़ी
क्या है खबर?
IPL के 12वें सीज़न की शुरूआत हो चुकी है। सभी टीमों ने अब तक 1-1 मैच खेल लिया है। कुछ टीमों ने इस सीज़न की शुरूआत जीत के साथ की है, तो कुछ को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
अभी तक के मैचों को देख कर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह सीज़न बहुत ही रोमांचक सीज़न होने वाला है।
आइये जानते हैं कि इस सीज़न के बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकते है।
टॉप ऑर्डर
केएल राहुल, डेविड वार्नर और विराट कोहली के ज़िम्मे होगा टॉप ऑर्डर
हमनें IPL 2019 की सभी टीमों से कम से कम एक खिलाड़ी ले कर 11 खिलाड़ियों की एक मज़बूत टीम बनाई है।
इस टीम में पारी की शुरूआत करने की ज़िम्मेदारी हमनें डेविड वॉर्नर और केएल राहुल को सौंपी है। क्रिकेट में लेफ्ट एंड राइट कॉम्बिनेशन काफी कारगार साबित होता है।
वहीं इस टीम में तीन नंबर पर हमनें किंग कोहली को जगह दी है। विराट कोहली के नाम इस लीग में 4 शतक दर्ज हैं।
मिडिल ऑर्डर
ऑलराउंडर से लैस होगा मिडिल ऑर्डर
हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में टीम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। इस टीम में कोई भी खिलाड़ी अकेले दम पर बड़ा स्कोर बना सकता है।
इस टीम में चार नंबर पर हमनें स्टीव स्मिथ को जगह दी है। वहीं पांच नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को रखा है।
छह नंबर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सात नंबर पर विस्फोटक आंद्रे रसेल को जगह दी है। यह दोनों खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज़ी को ध्वस्त कर सकते हैं।
गेंदबाज़ी
जडेजा, राशिद, भुवी और बुमराह के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी
इस टीम में स्पिन गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी हमनें चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा और सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान को सौंपी है। ये दोनों ही स्पिनर किसी भी विकेट पर अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही निचले क्रम में बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी में हमनें स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार और भारतीय टीम के स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। ये दोनों तेज़ गेंदबाज़ किसी भी बल्लेबाज़ी विभाग को समेट सकते हैं।
व्यक्तिगत
IPL 2019 की ड्रीम टीम
IPL 2019 की ड्रीम टीम- डेविड वार्नर, केएल राहुल, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।