मैं बल्लेबाज़ के तौर पर आक्रामक हूं, मुझे छोटे फॉर्मेट में मौका मिलना चाहिए- अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने विश्व कप से पहले भारतीय टीम सेलेक्टर्स के सामने अपनी बात रखी है। दरअसल, रहाणे ने चयनकर्ताओं से कहा है कि उन्हें सीमित ओवरों में भी मौका मिलना चाहिए। बता दें कि रहाणे ने आखिरी वनडे पिछले साल फरवरी में अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हुए उन्हें लगभग तीन साल हो गए हैं। हालांकि, रहाणे को उम्मीद है कि वह विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएंगे।
मुझे एक और मौका मिलना चाहिए- रहाणे
रहाणे ने कहा, "मैं बल्लेबाज़ के तौर पर आक्रामक हूं, लेकिन व्यवहार से मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं। मैं ज़्यादा बात करना पसंद नहीं करता, लेकिन कई बार सच कहना ज़रूरी हो जाता है। मैंने हमेशा टीम मैनेजमेंट, सेलेक्टर्स के फैसले का सम्मान किया है और करता रहूंगा।" आगे रहाणे ने कहा, "लेकिन यह भी ज़रूरी है कि मैं जो प्रयास कर रहा हूं उसे स्वीकार किया जाए। मैं महसूस करता हूं कि मुझे एक और मौका मिलना चाहिए।"
विश्व कप में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना होता है- रहाणे
रहाणे ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरा नाम विचारधीन है, लेकिन इसके साथ यह भी ज़रूरी है कि मुझे मौका भी मिले। विश्व कप में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। मुझे लगता है कि मैं एक और मौका पाने का हकदार हूं।"
रोहित और धवन की वजह से टीम से बाहर हुए रहाणे
धवन की गैर-मौजूदगी में रहाणे ने ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन धवन के आने के बाद उन्हें मिडिल में खेलना पड़ा। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज़ में रहाणे ने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी की। रहाणे ने उस सीरीज़ में एक अर्धशतक के साथ 140 रन बनाएं थे। उसके बाद रहाणे को वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया।
विश्व कप में चार नंबर के दावेदार नहीं हैं रहाणे
रहाणे वनडे में चार नंबर के लिए पर्फेक्ट नहीं हैं, लेकिन अगर रवि शास्त्री के मुताबिक कोहली विश्व कप में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करें, तो रहाणे तीन नंबर पर कारगार साबित हो सकते हैं। रहाणे शानदार सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन रोहित-धवन वनडे में बेस्ट हैं। ऐसे में रहाणे के लिए सिर्फ तीन नंबर पर ही ऑपशन है या उन्हें बैक-अप ओपनर के तौर पर टीम में चुना जा सकता है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनना मुश्किल है।