ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: वनडे और टेस्ट सीरीज में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं मोहम्मद शमी
क्या है खबर?
भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 27 नवंबर को होने वाले पहले वनडे के साथ हो जाएगा।
हाल ही समाप्त हुए IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी अपनी इस फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
वनडे हो या टेस्ट शमी अपनी गति और स्विंग से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को कठिन चुनौती पेश करेंगे।
आइए एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर जिन्हें शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना सकते हैं।
वनडे रिकार्ड्स
सबसे तेज 150 विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं शमी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। अब तक उन्होंने 77 वनडे मैचों में 25.42 की औसत से 144 विकेट लिए हैं।
अगर शमी छह विकेट और ले लेंगे तो भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
बता दें अभी यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर के नाम है, जिन्होंने 97 मैचों में यह आंकड़ा छूआ था।
क्या आप जानते हैं?
सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में हो सकते हैं शामिल
कुल मिलाकर शमी सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 77 मैचों में यह कारनामा किया है। उनके बाद सकलेन मुश्ताक (78), ट्रेंट बोल्ट (81), और ब्रेट ली (82) इस सूची में हैं।
टेस्ट रिकार्ड्स
टेस्ट में यह कीर्तिमान छू सकते हैं शमी
साल 2016 में अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद से शमी ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी की है। अब तक उन्होंने 49 टेस्ट में 27.36 की औसत से 180 विकेट ले लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शमी दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
पूर्व दिग्गज कपिल देव ने 50, जबकि जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट में यह कारनामा किया है।
आंकड़े
SENA देशों में कर सकते हैं ये कारनामा
शमी के पास टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है। वह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 100 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीयो खिलाड़ी बन सकते हैं।
अब तक SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में शमी सातवें स्थान पर हैं। इस सूची में अनिल कुंबले (141), इशांत शर्मा (122), जहीर खान (119), कपिल देव (117), बिशन सिंह बेदी (90) और श्रीनाथ (89) ही उनसे आगे हैं।