भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर निराश थे सूर्यकुमार यादव, बताया अपना दर्द
मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ है। इस बीच सूर्यकुमार ने कहा है कि जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया तो वह थोड़े निराश थे। आइए जानते हैं सूर्यकुमार ने टीम में नहीं चुने जाने को लेकर क्या-क्या कहा है।
मुझे टीम में चुने जाने की उम्मीद थी- सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने कहा है कि उन्हें टीम में चुने जाने की उम्मीद थी। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से कहा, "मुझे उम्मीद थी कि मेरा चयन होगा, क्योंकि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और रन बना रहा था। मैंने IPL के अलावा भी पिछले दो सालों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं। जब मुझे फोन नहीं आया तो मैं थोड़ा निराश हो गया था। फिर मैंने इस बारे में बहुत अधिक सोचने की कोशिश नहीं की।"
मैं जिम में अपनी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं कर सका- सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने कहा, "मैं टीम सेलेक्शन के दिन जिम में ट्रेनिंग कर रहा था। मैं अपना ध्यान दूसरी तरफ लगाना चाहता था और सेलेक्शन के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचना चाहता था।" उन्होंने आगे कहा, "जब टीम की घोषणा की गई तो मैं जिम में अपनी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं कर सका। मैं तब यह सोचने की कोशिश कर रहा था कि क्या कोई जगह है जहां मैं भारतीय टीम में खेल सकता था।"
MI के लिए सूर्यकुमार का ऐसा रहा है प्रदर्शन
IPL 2018 में सूर्यकुमार ने 512 रन बनाए थे और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे। हालांकि, उनके इस रिकॉर्ड को इस सीजन में ईशान किशन ने तोड़ दिया। वहीं IPL 2019 में सूर्यकुमार ने 424 रन बनाए थे। IPL 2020 में सूर्यकुमार ने 40 की औसत और 145.01 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए। उन्होंने इस बार चार अर्धशतक भी लगाए थे।
सूर्यकुमार की तारीफ में ये बातें कह चुके हैं दिग्गज खिलाड़ी
जब सूर्यकुमार को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, तब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने सूर्यकुमार को भारत का एबी डिविलियर्स कहा था। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि सूर्यकुमार का टाइम जल्द आएगा। इनके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा कि सूर्यकुमार को टीम में लाने के लिए किस खिलाड़ी को बाहर रखा जाए?