भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के हटे रिचर्डसन, टाई लेंगे जगह
भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने खुद को वनडे और टी-20 सीरीज से दूर कर लिया है। हाल ही में पिता बने रिचर्डसन अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने खुद को लिमिटेड ओवर्स सीरीज से दूर कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस खबर की पुष्टि की है और एंड्रयू टाई को उनकी जगह टीम में लाया गया है।
यह केन के लिए काफी मुश्किल निर्णय- नेशनल सिलेक्टर
नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर ह़ॉन्स ने अपने बयान में कहा कि यह निर्णय केन के लिए काफी मुश्किल था, लेकिन उन्हें पूरी टीम और सिलेक्टर्स का सपोर्ट मिला। उन्होंने आगे कहा, "हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार को सपोर्ट करेंगे और खास तौर से इन विकट परिस्थितियों में यह सपोर्ट और ज्यादा होगा। हम उनकी स्किल को टीम में मिस करेंगे, लेकिन हम पूरी तरह से उनके निर्णय को समझते हैं।"
इसी कारण से केन ने नहीं लिया था IPL में हिस्सा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिचर्डसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए चार करोड़ रूपये में खरीदा था। हालांकि, अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण उन्होंने खुद को IPL से हटा लिया था। इंग्लैंड दौरे के बाद वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और RCB ने उनकी जगह एडम जैंपा को साइन किया था। फिलहाल वह एडिलेड में अपने परिवार के साथ हैं और वहां कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
नवंबर 2018 में टाई खेला था ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच
ऑस्ट्रेलिया के लिए सात वनडे और 26 टी-20 खेल चुके टाई को रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। टाई ने नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। सितंबर में इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 21 सदस्यीय टीम में भी टाई शामिल रहे थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने टी-20 में 37 और वनडे में 12 विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा है रिचर्डसन का करियर
2013 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रिचर्डसन ने 25 वनडे में 39 और 21 टी-20 में 22 विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने केवल टी-20 सीरीज में मैच खेले थे।
वनडे और टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज का कार्यक्रम: पहला वनडे: 27 नवंबर (सिडनी) दूसरा वनडे: 29 नवंबर (सिडनी) तीसरा वनडे: 02 दिसंबर (कैनबेरा) टी-20 सीरीज का कार्यक्रम: पहला टी-20: 04 दिसंबर (कैनबेरा) दूसरा टी-20: 06 दिसंबर (सिडनी) तीसरा टी-20: 08 दिसंबर (सिडनी