सट्टेबाजी वैध करने के पक्ष में हैं अनुराग ठाकुर, कहा- इससे खत्म हो सकती है मैच-फिक्सिंग
भारत में क्रिकेट में सट्टेबाजी को लेकर लगातार चर्चा होती रहती है और ऐसा करना यहां अपराध माना जाता है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर इस मसले पर अलग विचार रखते हैं। ठाकुर का कहना है कि सट्टेबाजी को वैध कर देना चाहिए और इससे मैच-फिक्सिंग की समस्या से निजात पाई जा सकती है। आइए जानते हैं ठाकुर ने क्या कहा।
सट्टेबाजी से रोकी जा सकती है मैच-फिक्सिंग- ठाकुर
ICICI सिक्योरिटीज द्वारा आयोजित की गई एक इवेंट के दौरान ठाकुर ने कहा सट्टेबाजी को वैध करने से हजारो करोड़ रूपये का रेवेन्यू आ सकता है जिसे खेल या अन्य क्षेत्रों के सुधार में उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, "यदि हम मैच-फिक्सिंग की समस्या को देखें तो हमें सट्टेबाजी से पता चल सकता है कि कुछ गलत हो रहा है या नहीं। फिक्सिंग को रोकने के लिए सट्टेबाजी उचित माध्यम बन सकता है।"
प्रधानमंत्री परिषद के सलाहकार भी हैं सट्टेबाजी वैध करने के पक्षधर
पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल हुए कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के एमडी निलेश शाह भी इवेंट में मौजूद थे। शाह भारत में सट्टेबाजी को वैध करने के पक्षधर हैं और उनका मानना है कि सट्टेबाजी करना भारतीय लोगों का स्वभाव है। उन्होंने कहा, "सट्टेबाजी और जुआ को वैध करना चाहिए क्योंकि छिपे तौर पर यह हमारे समाज में मौजूद है।"
पांच बड़े क्रिकेटिंग देशों में वैध है सट्टेबाजी
ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड क्रिकेट के वो पांच बड़े देश हैं जहां सट्टेबाजी को वैध कर दिया गया है। भारत में फैंटेसी गेमिंग चरम पर है और तमाम लोग इसे भी सट्टेबाजी की दृष्टि से देखते हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इन गेमिंग ऐप्स को क्लीन चिट दे दी है। कोर्ट का मानना है कि मोबाइल गेमिंग और सट्टेबाजी में एक बारीक लाइन होती है।
देश में लगातार होती रहती है सट्टेबाजी करने वालों की गिरफ्तारी
क्रिकेट मैचों पर छोटे से लेकर बड़े स्तर तक भारत में पैसा लगाया जाता है और लगातार पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ती भी रहती है। हाल ही में एक पूर्व रणजी क्रिकेटर को भी इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। IPL 2020 के सीजन के दौरान देशभर की पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया है।