क्रिकेट बोर्ड्स टी-20 विश्व कप को दें तरजीह, IPL में जाने से खिलाड़ियों को रोकें- बॉर्डर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग है।
इस लीग में पैसा काफी ज्यादा है और साथ ही इसकी लोकप्रियता भी काफी अधिक है और इसी कारण हर क्रिकेटर इसमें खेलना चाहता है।
हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि क्रिकेट बोर्ड्स को IPL की जगह टी-20 विश्व कप को तरजीह देकर अपने खिलाड़ियों को रोकना चाहिए।
बयान
लोकल प्रतियोगिताओं पर वर्ल्ड गेम्स को मिलनी चाहिए प्रधानता- बॉर्डर
बॉर्डर ने ABC से कहा कि वर्ल्ड गेम्स को लोकल प्रतियोगिताओं पर प्रधानता मिलनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "यदि टी-20 विश्व कप नहीं खेला जा सकता है तो मेरे ख्याल से IPL भी नहीं हो सकता था। मैं इस निर्णय पर सवाल खड़े करूंगा क्योंकि यह केवल पैसों का मामला है। टी-20 विश्व कप को जरूर प्रधानता मिलनी चाहिए। ऐसे मामले में बोर्ड्स को IPL में अपने खिलाड़ी नहीं भेजने चाहिए।"
टी-20 विश्व कप
इस साल होना था टी-20 विश्व कप, कोरोना के कारण हुआ स्थगित
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
BCCI ने उस विंडो का फायदा उठाकर UAE में बॉयो-सेक्योर वातावरण में IPL 2020 का आयोजन करा लिया।
टी-20 विश्व कप जब स्थगित किया गया तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल टी-20 विश्व कप होस्ट कर पाने में असमर्थता जताई थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें 2022 में मौका दिया है।
नेशनल टीम
नेशनल टीम के लिए तैयार रहने के लिए IPL से हट चुके हैं कई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने खुद को IPL 2019 से हटा लिया था।
उन्होंने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए खुद को तैयार रखने के लिए यह निर्णय लिया था।
इस साल इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने भी खुद को IPL से हटा लिया था। वह खुद को इंग्लिश समर के लिए फिट रखना चाहते थे।
जेसन रॉय ने भी ऐसे ही कारण से इस साल IPL में हिस्सा नहीं लिया।
चोट
IPL की चोट से प्रभावित हुआ है खिलाड़ियों का नेशनल गेम
इस IPL सीजन की ही बात करें तो इशांत शर्मा केवल एक मैच खेल सके और चोटिल होकर भारत लौट आए।
इशांत फिलहाल चोट से उबर रहे हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद बनी हुई है। रोहित शर्मा IPL में लगी चोट के कारण लिमिटेड ओवर्स सीरीज मिस करेंगे।
पिछले सीजन IPL की चोट के कारण डेल स्टेन 2019 क्रिकेट विश्व कप नहीं खेल सके थे और इंग्लैंड जाने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था।