Page Loader
पूर्व भारतीय गेंदबाज सुदीप त्यागी ने 33 साल की उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास

पूर्व भारतीय गेंदबाज सुदीप त्यागी ने 33 साल की उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास

Nov 18, 2020
12:02 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने भारत की ओर से चार वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। इसके अलावा 33 वर्षीय सुदीप IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से भी खेल चुके हैं। सुदीप ने अपने संन्यास के मौके पर महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया है।

सन्देश

संन्यास पर लिखा भावुक सन्देश

उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सुदीप ने ट्विटर पोस्ट से भावुक सन्देश लिखा। उन्होंने लिखा, 'मैं एमएस धोनी का आभारी हूं जिनकी कप्तानी में मैंने अपना पहला वनडे मैच खेला। मैं अपने रोल मॉडल मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आरपी सिंह को धन्यवाद कहता हूं जिनके साथ मुझे उत्तर प्रदेश के लिए खेलने का मौका मिला। मेरी नींव रखने वाले पहले कोच विपिन वत्स सर और रणजी ट्रॉफी में मेरे पहले कोच ज्ञानेंद्र पांडे का भी आभार।'

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर के जरिए किया साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त

करियर

ऐसा रहा सुदीप का इंटरनेशनल और IPL करियर

दाएं हाथ के गेंदबाज सुदीप ने भारत के लिए चार वनडे में तीन विकेट हासिल किए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ अपने इकलौते टी-20 मैच में उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया था। सुदीप ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में खेला था। दूसरी तरफ अपने IPL करियर में सुदीप ने 14 मैच खेले और 8.47 के इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट लिए हैं।

डाटा

ऐसा रहा है घरेलू करियर

सुदीप त्यागी ने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 109 विकेट और 23 लिस्ट ए मैच में 31 विकेट लिए । उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास करियर उत्तर प्रदेश से शुरू किया और अपना आखिरी मैच हैदराबाद के लिए खेला था।

गेंदबाजी

रणजी डेब्यू में लिए थे 10 विकेट

सुदीप त्यागी ने 2007 में उत्तर प्रदेश की ओर से अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और पहले मैच में ही 10 विकेट लिए थे। पूरे सीजन में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सुदीप ने 41 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि सुदीप त्यागी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 2009 में टी-20 मैच में किया था।