Page Loader
2021 में बड़ी टीमों को पाकिस्तान में होस्ट करने के लिए तैयार है PCB

2021 में बड़ी टीमों को पाकिस्तान में होस्ट करने के लिए तैयार है PCB

लेखन Neeraj Pandey
Nov 21, 2020
02:54 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए काफी प्रयासरत है। PCB कोशिश कर रही है कि वह बड़े देशों के साथ अपने घर में सीरीज खेले। लगभग एक दशक के बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। अब PCB का कहना है कि अगले साल वह न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को होस्ट करने के लिए तैयार है।

बयान

रिश्ते बनाने की दिशा में कर रहे हैं काम- वसीम खान

PCB के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि वह रिश्ते बनाने और उन्हें बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। खान ने कहा, "घर में खेलने के लिए आने वाले 8-10 महीने हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ भी बात कर रहे हैं। वे 2022 सीजन में हमारे यहां आ सकते हैं और हम उन्हें लंबे समय के लिए होस्ट करना चाहते हैं।"

शेड्यूल

कुछ इस तरह का है पाकिस्तान का अगले साल का होम शेड्यूल

जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। ये टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। इसके अलावा दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। सितंबर में न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आएगी। इसके बाद अक्टूबर में इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।

आतंकवादी हमला

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था आतंकवादी हमला

2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद से पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया। हमले में श्रीलंका टीम के छह खिलाड़ी घायल हुए थे और पाकिस्तान पुलिस के छह लोग मारे गए थे। 2015 में जिम्बाब्वे ने लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली जिम्बाब्वे पहली टीम थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट

धीरे-धीरे हो रही है पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी

2009 हमले के बाद एक दशक तक पाकिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेले गए और पिछले साल के अंत के समय में वहां टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी। श्रीलंका ने ही वहां जाकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। बांग्लादेश ने भी इस साल की शुरुआत में एक टेस्ट मैच खेला था। श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमों ने इस साल पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेली है।