ऑस्ट्रेलिया में भारत की पांच यादगार टेस्ट जीत पर एक नजर
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। आगामी 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद टी-20 सीरीज और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम ने अपनी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था। आइए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत की पांच यादगार टेस्ट जीत पर एक नजर डालते हैं।
1980-81: मेलबर्न टेस्ट
सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने तीसरे मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 59 रनों से हराया था। इस मैच में गुडप्पा विश्वनाथ ने (114 और 30) शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजी में कपिल देव ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मेजबान टीम को 83 रनों पर ढेर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में एलन बॉर्डर (124) ने शतक लगाया था। स्कोरकार्ड: भारत- 237 और 324; ऑस्ट्रेलिया- 419 और 83
2003-04: एडिलेट टेस्ट
एडिलेट टेस्ट में राहुल द्रविड़ के पहली पारी में दोहरा शतक (233) और दूसरे में नाबाद अर्धशतक (72*) की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था। इससे पहले रिकी पोंटिंग के दोहरे शतक की बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 523 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। हालांकि, अजित अगरकर ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 196 रन पर समेट दिया था। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया- 556 और 196; भारत- 523 और 233/6
2007-08: पर्थ टेस्ट
भारत ने पर्थ टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के लगातार 16 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोका था। इरफान पठान के ऑलराउंड प्रदर्शन और दूसरी पारी में लक्ष्मण के 79 रनों की बदौलत भारत ने 72 रनों से यह मैच जीता था। पहली पारी में भारत के 330 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 212 रन ही बनाए थे। दूसरी पारी के आधार पर भारत ने 413 रनों का लक्ष्य दिया था, मेजबान टीम 340 रन ही बना सकी थी।
2018-19: एडिलेट टेस्ट
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले एडिलेट टेस्ट को 31 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में (123* और 71) शानदार बल्लेबाजी की थी। पुजारा का यह 16वां टेस्ट शतक था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने छह-छह विकेट लिए थे। स्कोरकार्ड: भारत 250 और 307 ; ऑस्ट्रेलिया- 235 और 291
2018-19: मेलबर्न टेस्ट
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने पुजारा के शतक की बदौलत 443/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। बुमराह ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 151 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में 106/8 का स्कोर करके भारत ने 399 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कंगारू टीम 261 रन पर ही सिमट गई। भारत ने यह मैच 137 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की और अंतिम मैच ड्रॉ करवाकर सीरीज अपने नाम की।