एशिया कप 2023, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे से संघर्ष करती नजर आएंगी। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। पहले मैच में उसे श्रीलंका के हाथों हार मिली थी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले मुकाबले में असर छोड़ना चाहेगी। यह मुकाबला लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
गद्दाफी स्टेडियम के वनडे आंकड़े
गद्दाफी स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 13 जनवरी, 1978 को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 64 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 32 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 30 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान (375/3, खिलाफ जिम्बाब्वे, 2015) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर पाकिस्तान (75, खिलाफ श्रीलंका, 2009) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
लाहौर की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी कम उछाल मिलता है और उन्हें यहां ज्यादा मूवमेंट भी नहीं मिलता है। गेंदबाजों को यहां सफल होने के लिए अपनी गेंदों में विविधता लाना जरूरी होता है। पिच की धीमी प्रकृति को देखते हुए बीच के ओवरों में यहां स्पिनरों का बोलबाला रहता है। लाहौर में ऑफ स्पिनरों की तुलना में लेग स्पिनर अधिक प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। मजबूत तकनीकी बल्लेबाजों को यहां जमकर रन बटोरने के अवसर मिलते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप 2023 के 3 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ही होगा। श्रीलंका क्रिकेट टीम मैदान पर ग्रुप-स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अंत में इसी मैदान पर एक सुपर-4 मैच भी होगा।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज के शोएब मलिक के नाम दर्ज है। उन्होंने 23 मैच में 54.21 की औसत और 96.26 की स्ट्राइक रेट से 1,030 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने यहां दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 22 मैचों में 52.55 की औसत और 78.76 की स्ट्राइक रेट से 946 रन बनाए हैं।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है। अकरम ने यहां 18 मैचों में 27.00 की औसत और 4.43 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट झटके हैं। वह यहां 20 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने इस मैदान पर 29.89 की औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ वनडे क्रिकेट में आंकड़े
वनडे क्रिकेट प्रारूप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक 14 बार आमना-सामना हो चुका है। बांग्लादेश इनमें से 8 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने 6 मैच जीत हासिल की है। विशेष रूप से, पिछले 4 में से 3 वनडे मैचों में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त दी है। तटस्थ स्थानों पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिनमें बांग्लादेश ने 3 जीते हैं।