
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 22 अगस्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका में खेलेगी।
सीरीज के शुरुआती 2 मैच हम्बनटोटा में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मैच कोलंबो में खेला जाएगा।
अफगान टीम ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच नहीं जीता है और इस बार हशमतुल्लाह शहिदी की कप्तानी में टीम नया इतिहास लिखना चाहेगी।
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
1
फखर जमान बनाम फजलहक फारूकी
फखर जमान के ऊपर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। उनके सामने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी चुनौती पेश कर सकते हैं।
इस साल 8 वनडे मैचों में 3 शतक की मदद से फखर ने 520 रन बनाए हैं।
फखर को 21 वनडे पारियों में से 5 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने आउट किया है। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 115.23 है। ऐसे में फखर और फारूकी के बीच रोचक मुकाबला हो सकता है।
2
बाबर आजम बनाम राशिद खान
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बल्ले से कमाल करना चाहेंगे। वह अब तक अफगान टीम के खिलाफ 2 वनडे में 55.50 की औसत से 111 रन बना चुके हैं।
उनके सामने अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
बता दें कि अब तक 2 वनडे मैचों में बाबर ने राशिद के खिलाफ 20 गेंदों में 23 रन बटोरे हैं और इस बीच 1 बार वह अफगानी दिग्गज का शिकार भी हुए हैं।
3
रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम शाहीन अफरीदी
नई गेंद से शाहीन अफरीदी कमाल की गेंदबाजी करते हैं। वह पॉवरप्ले में विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को आगामी सीरीज में उनके खिलाफ संभलकर खेलना होगा।
शाहीन ने अपने वनडे करियर में अब तक 70 विकेट लिए हैं और इनमें से 25 विकेट उन्होंने पॉवरप्ले में लिए हैं।
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले गुरबाज 19 पारियों में से पावरप्ले में 12 बार आउट हुए हैं।
4
मोहम्मद नबी बनाम शादाब खान
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बल्लेबाजी में अहम योगदान देना चाहेंगे। वह अपनी टीम की ओर से वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान के शादाब खान पर उनकी योजनाओं पर पानी फेरने की जिम्मेदारी होगी।
बता दें कि नबी 38 वनडे पारियों में से 8 बार लेग स्पिनरों का शिकार बने हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 89.27 का रहा है।
शादाब ने 56 वनडे मैचों में 73 विकेट लिए हुए हैं।