एशिया कप 2023: बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बनाए ये कीर्तिमान
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एकतरफ जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम (151) और इफ्तिखार अहमद (109) के शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 342 रन बनाए। जवाब में नेपाल क्रिकेट टीम 23.4 ओवर में 104 रन बना सकी। बाबर ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वह वनडे में ऐसा करने वाले तीसरे गैर सलामी बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली ने 5 बार किया ऐसा
वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा स्कोर करने वाले गैर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 5 बार यह कारनामा किया है। सूची में दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्ड्स (3), तीसरे पर बाबर के अलावा जोस बटलर, एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा, कैलम मैकलियोड और एंड्रयू साइमंड्स हैं। सभी बल्लेबाजों ने वनडे में 2 बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बाबर पाकिस्तान की ओर से वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा शतक (19) लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे 158 रन
बाबर पाकिस्तान की ओर से वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा (2) बार 150 या उससे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इस सूची में शीर्ष पर फखर जमान (3), तीसरे नंबर पर इमाम उल हक, शरजील खान, इमरान नज़ीर और सईद अनवर (1-1 बार) हैं। बाबर ने 13 जुलाई, 2021 को बर्मिंघम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 139 गेंदों पर 158 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे।